तखतपुर:-तखतपुर नगर के सत्यम ताम्रकार बने NSUI तखतपुत विधानसभा अध्यक्ष।
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय एवं बिलासपुर जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में सत्यम ताम्रकार को NSUI तखतपुर विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
सत्यम ताम्रकार को एनएसयूआई तखतपुर विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद नगर के लोग व प्रदेश स्तर से बधाई का ताता बज रहा है सत्यम ताम्रकार ने विधानसभा अध्यक्ष बनने पर आभार व्यक्त किया है।