

एसपी संतोष कुमार सिंह ने सभी थानों को निर्देश दिया है कि वे अपने- अपने थाना क्षेत्र में गुम बालक बालिकाओं की तलाश करें । सरकंडा थाना क्षेत्र से 24 सितंबर 2022 की रात करीब 8:00 बजे एक नाबालिक बालक घर में बिना किसी को बताए कहीं चला गया था। परिजनों ने अपहरण की आशंका के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार उसे ढूंढ रही थी ।इसी दौरान बालक के राजनांदगांव रेलवे स्टेशन के पास होने की सूचना मिली। पुलिस की टीम राजनांदगांव पहुंची, जहां तथाकथित अपहृत बालक पार्किंग में घूमता हुआ पाया गया , जिसे सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
