28-02-23 को भाजयुमो भैयाथान सूरजपुर मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह के ऊपर रेत माफियाओं द्वारा गाड़ी चढ़ाकर हत्या की कोशिश करने के मामले को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकण्डा ने सीपत चौक सरकण्डा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपकर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी एवं भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तबसे पूरे छत्तीसगढ़ में माफियाओं का राज चल रहा है और इन रेत माफियाओं , शराब माफियाओं, भू माफियाओं और कोयला माफियाओं को कांग्रेसी नेताओं का संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण ये बेखौफ होकर अवैध कार्य करते है और शासन और प्रशासन इनका कुछ नही कर पाता । महर्षि बाजपेयी ने कहा कि जिस प्रकार से हमारे साथी अमन प्रताप के ऊपर रेत माफियाओं ने गाड़ी चढ़ाकर उसकी हत्या करने का प्रयास किया है इससे साफ साफ समझ आता है कि अपराधियों के हौसले कितने ज्यादा बुलन्द है और इन्हें पुलिस और प्रशासन का कोई डर नही रहा है ।
विश्वजीत ताम्रकार और अंचल दुबे ने कहा कि अगर जल्द से जल्द अमन प्रताप पर हमला करने वालो के ऊपर कठोर कार्यवाही नही होती तो भाजपा युवा मोर्चा इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेगा और अमन प्रताप को न्याय दिलाकर रहेगा ।
आज के पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से केतन सिंह ,अभिषेक तिवारी, अशोक राजपूत, रवि सिंह, मनीष कौशिक, तुषार साव, शौर्य सराफ,सागर यादव,देवर्षि बाजपेयी,बादल बाकरे, विकास जाधव,अनीश तिवारी, विवेक शास्त्री, अनमोल तिवारी,श्रीधर शुक्ला, आकाश दुबे, सिद्धार्थ श्रीवास,आयुष कश्यप, यश कश्यप सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।