देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद लक्ष्मी यादव के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर देवरीखुर्द में राजीव गांधी आश्रय योजना अंतर्गत सर्वे कराकर पट्टा वितरण की मांग की है। यहां के हितग्राही लगभग 40 से 50 सालों से देवरीखुर्द में रह रहे हैं। सभी निम्न आय वर्ग और गरीब परिवार से है। यह सभी खसरा नंबर 44/1, 44/2, 23/1, 23,24 और 44 पटवारी हल्का नंबर 43 में कच्चा मकान बनाकर रह रहे हैं। इसलिए छत्तीसगढ़ शासन की योजना राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत शहरी क्षेत्र में पट्टा दिए जाने की मांग की जा रही है। देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 में अभी तक इसके लिए सर्वे भी नहीं हुआ है, जिस कारण से हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, इसलिए पार्षद के साथ वार्ड वासियों ने कलेक्टर, तहसीलदार और अनु विभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द वार्ड में सर्वे कराकर पट्टा वितरण की मांग की है।