1 मार्च से शुरू हो रहे बोर्ड परीक्षाओं के लिए किया गया प्रश्न पत्रों का वितरण

आलोक

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा के लिए शुक्रवार से प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्री का वितरण शुरू कर दिया पहले दिन ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद केंद्रों को प्रश्नपत्र और सामग्री का वितरण किया गया जबकि शनिवार को शहरी क्षेत्रों के केंद्रों का सामग्री वितरण किया जाएगा।1 मार्च से शुरू हो रही छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है तो वहीं अब परीक्षा में प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्रियों को देने का काम परीक्षा केंद्रों को चल रहा है

शुक्रवार और शनिवार को सभी जिलों में बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका और गोपनीय सामग्री देने का काम किया जाता रहा इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में भी 131 परीक्षा केंद्रों को प्रश्न पत्र उत्तर पुस्तिका और गोपनीय सामग्री का वितरण किया गया पहले दिन 74 ग्रामीण परीक्षा केंद्रों को सामग्री का वितरण हुआ तो शनिवार को बाकी बचे 57 परीक्षा केंद्रों को सामग्रियों का वितरण किया जाएगा दयालबंद स्टेट गवर्नमेंट स्कूल में समन्वय केंद्र के रूप में इन सामग्रियों का वितरण किया गया है जिसमें सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्ष सामग्री को लेने यहां पहुंचे थे अब इन सामग्रियों को संबंधित परीक्षा केंद्रों के नजदीक थानों में सुरक्षित रखा जाएगा जहां से परीक्षा वाले दिन संबंधित परीक्षा केंद्र के केंद्र अध्यक्ष के हस्ताक्षर के बाद इन सामग्रियों को उन्हें सौंपा जाएगा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन प्रश्न पत्रों को बिलासपुर से विभिन्न केंद्रों तक पहुंचाया गया है

कोरोना संक्रमण के बाद पूरी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित हो रही थी लेकिन बोर्ड की परीक्षा पिछले साल भी ऑफलाइन हुई और इस बार सभी परिस्थितियां सामान्य होने के बाद अब पहले की व्यवस्था स्वरूप ही बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही है ऐसे में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिस तरह से व्यवस्था पूर्ण तरीके से प्रश्न पत्र और गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया है उससे अब परीक्षा के समापन होने तक इसी व्यवस्था पूर्ण कार्य के माध्यम से बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराना होगा जो निश्चित ही चुनौती से कम नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!