

यूनुस मेमन

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर,ग्राम पोंड़ी चतुर्थ दिवस18 फरवरी को डॉ संजय तिवारी जिला संगठक, रासेयो,जिला बिलासपुर,प्रोफेसर डॉ नंदिनी तिवारी, अधिवक्ता श्री राज कुमार श्यामले, समाज सेवी एवं सांसद प्रतिनिधि श्री मनोज कश्यप, उपस्थित हुएं।आज की इस चतुर्थ बौद्धिक परिचर्चा में डॉ संजय तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने की महत्ता बताई,श्री श्यामले जी ने एफ आई आर एवं आर टी आई विधि नियामक पर प्रकाश डाला। कश्यप जी ने इन्टरनेट के दुष्प्रभाव पर अपने विचार व्यक्त किये,महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने तृतीय दिवस शिविर स्थल पहुंचकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। स्वयंसेवकों ने श्रमदान करते हुए परिसर की स्वच्छता की और चबूतरा निर्माण किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर देवलाल उइके एवं श्रीमती शिल्पा यादव के नेतृत्व में प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी,व्यायाम,ग्राम संपर्क,श्रमदान से स्वयंसेवक व्यक्तित्व विकास के विविध आयाम सीख रहे हैं।

