नाबालिग को रुपयों का प्रलोभन दिखाकर देह व्यापार करने के लिए उकसाने और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को डिंडोरी चौकी पुलिस ने 16 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

आकाश दत्त मिश्रा

मुंगेली जिले के नए पुलिस चौकी डिंडोरी क्षेत्र में रहने वाली नाबालिक किशोरी को गांव का ही एक युवक रुपए दिखा कर देह व्यापार करने के लिए दबाव बना रहा था। युवक उसे पैसे दिखा कर अपने साथ उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा था। उसकी इस हरकत का प्रतिरोध करते हुए किशोरी ने मना किया तो डिंडोरी निवासी 30 वर्षीय कमलेश उर्फ शालू सेन गाली गलौज और मारपीट पर उतर आया। यह देखकर जब किशोरी के माता-पिता ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो बदमाश युवक ने किशोरी के पिता के साथ भी मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत चिल्फी थाना अंतर्गत आने वाले डिंडोरी पुलिस चौकी में की गई।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी कमलेश उर्फ़ शालू सेन को धारा 354, 354 क, 294 , 506 और 12 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोड, प्रधान आरक्षक केकम सिंह आहिरे, रोशन टंडन, आर देवीचंद नवरंग, प्रफुल्ल सिंह ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। खास बात यह है कि अपराध पंजीयन के 16 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!