


बिलासपुरी पुलिस लगातार निजात अभियान के तहत कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में सिविल लाइन पुलिस ने 4 आरोपियों से 27.500 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग दो पहिया वाहन में गांजा लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद इमलीपारा बजरंगबली मंदिर के पास घेराबंदी कर नयापारा सिरगिट्टी निवासी सागर मानिकपुरी, बुधवारी बाजार आंध्रा स्कूल के पास रहने वाले अनिकेत उर्फ सोनू कोरी, गणेश नगर निवासी अभिषेक वर्मा और नकटी भवानी मंदिर चूचूहिया पारा निवासी राजू उर्फ यश यादव को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा मिला। जिसकी कीमत ₹3 लाख 55000 बताई जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी परिवेश तिवारी के साथ उप निरीक्षक रमेश पटेल, आरक्षक सरफराज, विकास यादव, देवेंद्र दुबे और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। बिलासपुर पुलिस भी लगातार ऑपरेशन निजात के तहत कार्रवाई कर रही है जिसमें सिविल लाइन पुलिस ने अब तक उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
