बिलासपुर। जिला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के देश के लिए प्रगतिशील बजट पर खुशी जाहिर करते हुए आतिशबाजी कर मिष्ठान का वितरण किया।


छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं सांसद अरूण साव ने केन्द्र की मोदी सरकार के आम बजट पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह बजट गांव, गरीब, किसान, युवा महिला, वरिष्ठजनों पिछड़ों दलितों, जनजाति समाज सहित हर वर्ग के अंतिम छोर के व्यक्ति की आशाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया खास बजट है।
श्री साव कहा ने कि इस बजट ने छत्तीसगढ़ के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खोल दिए है। एक लव्य विद्यालयों में हजारों की संख्या में भर्ती होगी वहीं तकनीकी शिक्षा संस्थानों के विकास के लिये नये अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि समावेशी विकास पर आधारित यह बजट सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में आयकर की सीमा बढ़ा कर अब 7 लाख रूपये कर दी गई है और आयकर स्कैब में बदलाव से 15 लाख की आय होने पर वेतन भोगियो को सालाना हजारो रूपये की बचत होगी।


भाजपा नेताओं ने आज केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए संसद में पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड19 से उबरने के बाद भारत सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनने में कामयाब हो सका। उन्होंने कहा कि भारत का जीडीपी ग्रोथ हो या राजकोषीय घाटा सभी कुछ बजट के अनुमान के अनुरूप रहा। देश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी है। देश स्टार्टअप के माध्यम से गुणात्मक रूप से प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जो बजट पेश किया गया है उसमें सभी वर्गो के हितों का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। किसानों के लिए 20 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है, वहीं रेल्वे के कायाकल्प के लिए पहली बार 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए बजट में 66 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह बजट देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने वाला बजट है।


आज केंद्रीय बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी के द्वारा पेश करने के पश्चात रायपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता अमर अग्रवाल ने कहा कि 2014 से भाजपा की सरकार आई तब से आर्थिक सर्वेक्षण बेहतर ही आ रहे है ये पूर्व बजट की कुशलता का परिणाम है तथा आज का जो बजट है ना केवल एक साल के लिए अपितु देश की भावी योजना को तय करने वाला बजट है। लेकिन सबसे बड़ी बात हमारे देश में जो खासकर माध्यम वर्गी लोग के द्वारा आयकर में छूट करने का आग्रह रहा जिसे माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी ने स्वीकार किया जिसमें 7 लाख रुपये तक कोई आयकर नहीं देना होगा इसके साथ ही इस बजट को भविष्य की सारी सम्भावनाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है युवाओ के लिए पूरे विश्व में जो रोजगार मिल सकते है उसकी प्राथमिकता के आधार पर कौशल उन्नयन और साथ ही 43 लाख युवाओ को कौशल उन्नयन में 3 साल तक स्टाईफन देना एक बहुत बड़ी योजना की शुरुआत है। महिलाओं के लिए 2 साल तक महिला सम्मान विकास योजना जिसमें उन्हें साढ़े 7.5 प्रतिशत की दर पर उन्हें ऋण इसके साथ ही सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले “सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमों“ सेक्टर है उसमे अभी तक रोकी गई संपति या सीज संपति की 95 प्रतिशत वापिसी एवं 1 प्रतिशत ब्याज दर पर कमी आने वाले दौर मे हमारी देश की अर्थव्यवस्था का आधार बनेगा। इसके साथ ही अमर अग्रवाल ने आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर कहा कि 7 प्रतिशत दर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है भारत। जहां महंगाई दर घट रही है बेरोजगारी दर भी घट रही है इसी प्रकार आज का जो ये बजट है इसमें युवा ,किसान, आधारभूत संरचना, सब के लिए कुछ ना कुछ योजना है आजादी के बाद 75 हज़ार करोड़ का रेल बजट ये हमारी 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सहायक सिद्ध होगा।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम जनमानस की समग्र चिंता केंद्रीय बजट में की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंताओं को बल दिया है। यह बजट में समाज के सर्वहित व अंत्योदय को समर्पित है। केन्द्रीय बजट में टैक्स में छूट से लेकर राष्ट्र के सुखद व प्रगतिशाली भविष्य का दस्तावेज तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था इस बजट से और मजबूत होगी व विकसित भारत के विराट संकल्प की योजना को इस बजट में शामिल किया गया है। इससे आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, हर वर्ग को लाभ मिलेगा। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति लोकहित में प्रस्तुत केन्द्रीय बजट के लिए आभार माना है।


मस्तूरी विधायक डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गो का ध्यान रखा गया हैं उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रति व्यक्ति आय 9 वर्षो में दोगुनी होकर 1.97 लाख रूपये हो गई है। स्वच्छ भारत किशन के अंतर्गत 11.7 करोड़ घरों में शौचालय बनाये गये है। उन्होंने कहा कि 81 लाख महिला स्व सहायता समूहों का सशक्तिकरण करने व महिला सम्मान बचत पत्र पर साढ़े सात प्रतिशत ब्यान देने की घोषणा की गई है।


बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने कहा कि शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने 1.47 लाख युवाओं को कौशल उन्नयन हेतु तीन वर्षो तक सीधे उनके खाते में राशि प्रदान की जायेग। छोटे व सीमांत कृषकों को सहकारिता के माध्यम से लाभ सुनिश्चित करने नये मंत्रालय की स्थापना की जायेगी, जिसके अंतर्गत देश भर की 63 हजार सहकारी समितियों का आधुनिकीकरण किया जायेगा।


भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सर्वश्रेष्ठ बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट में सभी वर्गो के हितों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास इस बात की झलक बजट में दिखाई दे रही है। यह बजट देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जायेगा। श्री कुमावत ने कहा कि इस बजट में जनजातीय समूह के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि पीबीटीजी बस्तियों को मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण किया जा सके।


महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सम्बल बनाने के लिए और उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता प्रदान करने के लिए महिला बचत पत्र योजना शुरू की गयी है जिसमें दो वर्षों में दो लाख की रकम जमा की जा सकेगी। जिसमें न सिर्फ टैक्स में छूट प्रदान की जायेगी बल्कि प्रतिवर्ष साढ़े सात प्रतिशत का लाभ भी मिलेगा, ये महिला कल्याण के लिए एक बड़ा कदम इस बजट में उठाया जा रहा है। साथ ही देश के 81 लाख ग्रामीण महिला स्व-सहायता समूहों को मदद मिली है, जिन्हें और बढ़ाया जाएगा।


युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने कहा कि बजट में सभी वर्गो के हितों का ध्यान रखा गया है। बजट में युवाओं के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाने की घोषणा की गई एक एतिहासिक कदम है। कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए फंड की स्थापना और अगले 3 वर्षो में एक करोड़ किसानों को नेचरल फार्मिंग में कदद देने और 10000 बायोसेंटर्स बनाना युवा और कृषि के क्षेत्र में एक बड़ा प्रभारी कदम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!