भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के 47वे स्थापना दिवस कार्यक्रम एव वर्ष 2021-22 के लिए बिलासपुर टेरीटरी मे एन आर ओ चैम्पियन विजेता करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह बिलासपुर के सी एस गंभीर जी बने ।
एन आर ओ चैम्पियन की ट्राफी स्थापना दिवस के रंगारंग कार्यक्रम मे विशेष रूप पहुंचे भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के वेस्टर्न रिजन प्रमुख रिटेल श्री अक्षय वाधवा जी भारत पेट्रोलियम के मध्य प्रदेश एवम छत्तीसगढ के राज्य प्रमुख रिटेल श्री पंकज मोतीरमानी द्वारा ट्राफी एवम सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने पर बिलासपुर टेरीटरी हेड श्री दीपक जैन बिलासपुर टेरीटरी को आर्डिनेटर श्री भानू प्रताप बिलासपुर एरिया सेल्स आफिसर हिमांशु यादव इंजिनियरिंग आफिसर सुशील कुमार. इंजिनियरिंग आफिसर आशीष कुमार थवाइत सेल्स आफिसर अम्बिकापुर संतोष माने सेल्स आफिसर रायगढ प्रसाद टकाले फ्लीट आफिसर भूपेंद्र देवांगन. टेरीटरी मेनेजर लुब्रीकेंट नीरज तयाडे बिलासपुर अग्रवाल समाज के प्रमुख एवम अंतुलाल पेट्रोलियम के संचालक श्री किशन बुधिया जी रायगढ इंड सिनर्जी के डायरेक्टर अनुप बंसल जी पाली आर बी पेट्रोलियम के जसपाल सिंह छाबडा जी ने सी एस गंभीर को विशेष रूप से बधाई दी ।
अवार्ड समारोह का कार्यक्रम बिलासपुर के होटल मेरिएट मे आयोजित हुआ जिसमे भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के बिलासपुर टेरीटरी के अंतर्गत आने वाले जिला
बिलासपुर बेमेतरा कवर्धा मुंगेली कोरिया बलौदा बाजार जांजगीर चांपा , रायगढ सरगुजा सूरजपुर
बलरामपुर कोरबा जशपुर जिले के लोरमी . सुरजपुर रायगढ लैलुंगा कोरबा जांजगीर चांपा डभरा बिलासपुर शहर भाटापाराबलौदा
अम्बिकापुर अकलतरा खरसिया
बोदरी पेंड्रीडीह चिरमिरी बालको चकरभाठा कवर्धा गेरवानी नया बाराद्वार जैजैपुर रतनपुर बलरामपुर पेंड्रा मरवाही मस्तुरी जशपुर नगर वाड्रफनगर गोरखा बरबसपुर राजपुर केशला बांकी मोंगरामानपुर महगांव
रिश्दी कशडोल पंधी लिंगिंयाडीह बिलासपुर तोरवा बिलासपुर मोपका कटघोरा कथोरा सिमगा जरेली सरगांव उरगा पत्थलगांव उसलापुर जुना लखनपुर गतौरी सकरीरामानुज गंज तखतपुर बिश्रामपुर हाटी बिरकोना मनेन्द्रगढ चिल्फी पंडरिया तिवरता दीपिका कुसमुंडा देवकर बिल्हा पथरिया रहौद के पेट्रोल पंप के संचालक के साथ किशन बुधिया अनुप बंसल नरेश अग्रवाल सुरेश अग्रवाल जसपाल छाबड़ा विशु मक्कड सौरभ कुमार नागेश अग्रवाल अमन छाबडा अमित कुमार नेताम आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के बाद भारत पेट्रोलियम लिमिटेड के वेस्टर्न रिजन प्रमुख रिटेल श्री अक्षय वाधवा जी भारत पेट्रोलियम के मध्य प्रदेश एवम छत्तीसगढ के राज्य प्रमुख रिटेल श्री पंकज मोतीरमानी बिलासपुर टेरीटरी हेड दीपक जैन बिलासपुर टेरीटरी को आर्डिनेटर भानू प्रताप एरिया सेल्स आफिसर हिमांशु यादव विशेष रूप से करतार फ्यूल्स लिंगिंयाडीह बिलासपुर विजिट पर गये जहा ग्राहको के लिए नि:शुल्क चाकलेट एव नि:शुल्क चाय ब्यवस्था का रिबन काटकर शुभारंभ किया साथ पेट्रोल पंप का निरिक्षण कर पंप मे दी जाने सुविधा की तारीफ एव के पंप के कर्मचारियो के ब्यवहार की खुले मन से प्रसंशा की साथ एक महिला ग्राहक को 47वा स्थापना दिवस को समर्पित तत्काल ग्राहक आफ द डे के लिए गिफ्ट देकर सम्मानित किया ।