अखिल भारतीय विश्वविद्यालयिन महिला एवं पुरुष कराटे प्रतियोगिता 2023 का बिलासपुर में हुआ शुभारंभ, प्रतियोगिता में 200 से अधिक टीम ले रही है हिस्सा, विजेता खेलो इंडिया के लिए करेंगे क्वालीफाई

मंगलवार को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीन कराटे (महिला-पुरूष) प्रतियोगिता 2023 का शुभारंभ स्व. बी. आर. यादव स्टेडियम, बहतराई में किया गया। स्पर्धा में भारत वर्ष से लगभग 200 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया हैं। आज उद्घाटन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी , मुख्य अतिथि श्री टी.पी. शर्मा (माननीय लोकायुक्त, छत्तीसगढ़, रायपुर), अति विशिष्ट अतिथि श्री आर.पी. दुबे (माननीय कुलपति डाॅ. सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय, कोटा), श्री राजेश शोभ्ति (भारतीय विश्वविद्यलाय संघ की तरफ से समीक्षक), श्री शैलेन्द्र दुबे (कुलसचिव), डाॅ. एच.एस. होता (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) एवं श्री सौमित्र तिवारी (संचालक शारीरिक शिक्षा एवं खेल) ने दीप प्रज्वलित कर की ।

इसके पश्चात् विश्वविद्यालय परिवार एवं सभी क्रीड़ाधिकारीयों की ओर से माननीय मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। स्वागत भाषण में श्री सौमित्र तिवारी ने प्रयोगिकता के संबंध में प्रारंभिक जानकारी दी और बताया की प्रतिस्पर्धा में लगभग 200 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया है और यह प्रदेश स्तर में पहला ऐसा आयोजन है की जिसमें इतनी बड़ी संख्या में टीमों ने हिस्सा लिया है। इसके पश्वात् मुख्य अतिथि श्री टी. पी. शर्मा ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय के इस भव्य आयोजन की सराहना की और निश्चित ही इसका लाभ खिलाड़ीयों को होने की शुभकामना दी। इस संबंध में आयोजन को उन्होने गीता, ज्ञान और कुरूक्षेत्र का उदाहरण दिया। इसके पश्चात् प्रो. आर.पी. दुबे ने आयेाजन के सफल बनाने की शुभकामना प्रेषित की। तत्पश्चात् अध्यक्षीय उदबोधन में माननीय कुलपति महोदय ने आयोजन के लिए सभी क्रीड़ाधिकारियों, विश्वविद्यालय प्रबंधन, आयोजन समिति के सदस्यों एवं सहभागीयों को अपनी शुभकामना प्रेषित की और आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के इस सत्र में विश्वविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, अधिकारी, श्री आशिष बाजपेयी, श्री जगदीश यादव के साथ सभी क्रीड़ाधिकारी, मिडिया साहयोगी, कर्मचारी, वालेंटीयर एवं अन्य उपस्थित रहें। इसके पश्चात् कार्यक्रम कें द्वितीय सत्र 128 टीमों ने काटा प्रदर्शन में हिस्सा लिया। काटा जापानी भााषा का शब्द हैं, जिसका अर्थ अपने कराटे प्रतिभा को अभिव्यक्त और कौशल प्रदर्शन है। जिसमें प्रतिभागी फाईट के पूर्व विभिन्न मुद्राओं और मार्शल आर्ट की तकनीक एवं आदर्श आचरणों को अभिव्यक्त करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!