विष्णु नगर की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रद्धा जैन ने पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर लिया उनका आशीर्वाद

बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड विष्णु नगर की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रद्धा जैन ने मंगलवार को पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के कार्यालय में उनसे सौजन्य भेंट की। विष्णु नगर की पार्षद स्वर्गीय निधि जैन के निधन से खाली हुई सीट पर हुए चुनाव में भाजपा की जीत के बड़े मायने निकाले जा रहे हैं। भाजपा के लिए यह सेमीफाइनल था जिसमें मिली जीत को भाजपा नेता अमर अग्रवाल कांग्रेस के लिए उल्टी गिनती बता चुके हैं । चुनाव प्रभारी अमरजीत सिंह दुआ के नेतृत्व में भाजपा ने यहां जमकर चुनाव प्रचार किया था। श्रद्धा जैन ने भी घर-घर जाकर मतदाताओं का आशीर्वाद मांगा। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस की अनिता कश्यप को 233 वोट से हराया था।

हालांकि इससे बिलासपुर के नगर निगम की सरकार पर खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन राज्य और नगर निगम में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद भाजपा पार्षद की जीत से भाजपा का उत्साह बढ़ा है और इसके बाद भाजपा यह दावा कर रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर वापसी करेगी। मंगलवार को नवनिर्वाचित पार्षद श्रद्धा जैन ने अमरजीत सिंह दुआ, रोहित मिश्रा आदि के साथ अमर अग्रवाल से सौजन्य भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!