भाजपा नेता और ऑपरेशन घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव 25 और 26 दिसंबर को कांकेर एवं बस्तर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, धर्मांतरण के खिलाफ करेंगे बड़ा प्रहार

भाजपा नेता, प्रदेश मंत्री और घर वापसी आयोजन के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में, खासकर बस्तर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण जारी है। इसके खिलाफ बड़ी लड़ाई के लिए वे 26 दिसंबर को बस्तर पहुंच रहे हैं, जहां वे विभिन्न आयोजनों में शामिल होंगे। 26 दिसंबर को दंतेवाड़ा में सक्षम द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। गीता ज्ञान महोत्सव के तहत यहां भूमि पूजन और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। नगर के मेटगुड़ा मंदिर के टीले पर भगवान श्री राम की भव्य और विशाल मूर्ति स्थापित होनी है, जिसके भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव शामिल होंगे ।

उनके साथ गौ सेवा प्रमुख उमेश बिसेन, बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक रतन यादव और धर्म सेना के पूर्व संयोजक धनंजय गोस्वामी सहित तमाम कार्यकर्ताओं रहेंगे। 25 दिसंबर दोपहर 2:00 बजे रायपुर से सड़क मार्ग से होते हुए उनका काफिला शाम 6:00 बजे कांकेर पहुंचेगा। रात्रि विश्राम के पश्चात 26 दिसंबर की सुबह 8:00 बजे निकलकर वे 12:00 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचेंगे। यहां पूजा अर्चना के बाद शोभा यात्रा आरंभ होगी, जिसके बाद भूमि पूजन और मंचीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं के शामिल होने की बात कही जा रही है।

25 और 26 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाते हुए सनातन क्षेत्रीय मंच द्वारा गीता ज्ञान महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजन संपन्न कराए जाएंगे। ग्रामीण अंचलों में तुलसी चौरा साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन होगा। 25 दिसंबर को ही तुलसी पूजन पश्चात सिराहासार चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन है । 26 दिसंबर को मेटगुडा टेकरी में भगवान शिव जी के मंदिर के प्रांगण में भव्य भगवान श्री राम जी की मूर्ति के निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम किया जाएगा। शोभायात्रा के पश्चात विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।


अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव प्रदेश में लगातार धर्मांतरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। साथ ही घर वापसी अभियान के तहत धर्मान्तरित लोगों की सनातन धर्म में वापसी भी करा रहे हैं। इस लिहाज से उनका बस्तर दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है । बताया जा रहा है कि क्षेत्र में भोले-भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर बड़ी संख्या में धर्मान्तरित किया जा रहा है। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ अन्य हिंदुत्ववादी नेताओं द्वारा इस पर रोक हेतु अभियान चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!