
आलोक

उसलापुर स्टेशन के पास शासकीय कर्मचारी गृह निर्माण समिति में चंद्रकांत हेला के निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। 16 नवंबर को निर्माणाधीन मकान मैं लगे लोहे का गेट, छत में लगने वाले लोहे की ग्रिल आदि चोरी कर ले गए थे, जिसकी कीमत ₹49,000 है पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप सूर्यवंशी निवासी सनसिटी, आरोपी केहर सिंह उर्फ गोलू निवासी महर्षि स्कूल के सामने मंगला तथा राहुल शर्मा निवासी शुभम विहार के पास से लोहे का गेट बरामद किया है। इन चोरों से चोरी की सामग्री जप्त कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।



