छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण साव आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होंगे । अरुण साव प्रातः 7:30 बजे निज निवास बाबजी पार्क से रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन करने के लिए प्रस्थान करेंगे । महामाया देवी दर्शन पश्चात अरुण साव प्रातः 9 बजे सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन एवं कार्यकर्ताओं व जनसामान्य से भेंट करेंगे । सिद्धिविनायक मंदिर से निकलकर अरुण साव भैरव बाबा मंदिर में दर्शन करेंगे । भैरव बाबा मंदिर दर्शन पश्चात अरुण साव का कार्यकर्ताओ व जनसामान्य द्वारा जगह जगह भव्य स्वागत कर जन्मदिन मनाया जाएगा ।

अरुण साव प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक शासकीय निवास डी1 नेहरू चौक बिलासपुर में कार्यकर्ताओ एवं जनता से भेंट करेंगे ।
तत्पश्चात अरुण साव दोपहर 1 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जहाँ रास्ते भर जगह जगह अरुण साव का भव्य स्वागत कर जन्मदिन मनाया जायेगा ।
दोपहर 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक अरुण साव भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर रजबँधा मैदान रायपुर में कार्यकर्ताओ व जनसामान्य से भेंट करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!