
Akash Mishra:

भारतीय जनता पार्टी मुंगेली महिला मोर्चा मंडल के द्वारा जिला कलेक्ट्रेट में जाकर सरकार की इस शराब पॉलिसी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए शराब के दुष्परिणामों और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधों की जानकारी दी इन सब की मुख्य वजह शराब को बताते हुए जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने आगामी 11 नवंबर को होने वाले महतारी हुंकार कार्यक्रम की जानकारी दी और कहा कि जब तक सरकार यह नहीं ठाने की कि शराब बंद की जाए तब तक यह संभव नहीं है।
कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से श्रीमती वर्षा सिंह ठाकुर,हेमा सोनी,दुर्गा उमाशंकर साहू,शीलू साहू,सरस्वती सोनी,चंद्रकली पात्रे,अंजना जायसवाल,पायल विश्वकर्मा, शमशाद बेगम,माला गुप्ता, सविता साहू,गौरी यादव,सुलोचना खाण्डेकर उपस्थित रहीं।
