

औलाद नालायक निकल जाए तो फिर माता-पिता की यश- कीर्ति सब धूमिल हो जाती है । बिलासपुर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित मुल्क राज होटल की पहचान केवल यहां के स्वादिष्ट भोजन के लिए नहीं थी, बल्कि होटल के संचालक का लोगो से व्यवहार भी पूरे शहर में प्रसिद्ध था। लेकिन उन्हीं के खानदान के यश अजमानी ने उनकी कीर्ति मिट्टी में मिला दी है । वर्तमान में मुल्क राज होटल का संचालन करने वाला 26 वर्षीय यश अजमानी बिलासपुर के तोरवा और कोतवाली थाना क्षेत्र में गाली-गलौज, मारपीट, हत्या का प्रयास, आम जगह पर शराब पीना जैसे तमाम अपराधों में बार-बार लिप्त पाया गया। उसके विरुद्ध कई बार चालानी कार्यवाही की गई।
इसके बावजूद उसके चाल चलन में कोई बदलाव नहीं दिख रहा। लगातार तरह-तरह के अपराधों में उसकी सक्रिय भूमिका को देखकर उसका स्वच्छंद रहना समाज हित में नहीं माना जा रहा है, उसके अपराधिक प्रवृत्ति पर नियंत्रित करने के लिए यश अजमानी का नाम गुंडा सूची में शामिल किया गया है। यह आदेश एसएसपी पारुल माथुर ने जारी किया। इसके बाद अब यश आजमानी का नाम गुंडा सूची में शामिल करते हुए उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की तैयारी है।
