जजावर। एक दौर था जब पिता किराने की दुकान का काम करके बच्चों को काबिल बनाने की जुगत में लगे रहते थे। दिनरात मेहनत कर उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते थे। पिता की स्थिति को देखते हुए होनहार बेटे भी कुछ मुकाम हासिल करने में जुट गए। आज उन्ही में से एक बेटे ने न केवल कुल का बल्कि पूरे जजावर गांव का नाम राजस्थान में गर्व से ऊंचा कर दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं जजावर कस्बे के होनहार छात्र चेतन तिवारी की। जिन्होंने अभाव को लक्ष्य बनाकर मेहनत के बल पर मुकाम हासिल किया। जजावर के वार्ड 9 मे रहने वाले रामचरण तिवारी के पुत्र चेतन तिवारी ने राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर(Philosophy) भर्ती परीक्षा सितंबर 2021 में पूरे राजस्थान में पहला स्थान प्राप्त किया है।

ये उपलिब्ध परिवार की जिम्मेदारियां निभाते-निभाते अर्जित की है।यह उपलब्धि इन्होंने उप जिला अस्पताल नैनवा में नर्सिंग ऑफिसर पद पर सेवा देते हुए अर्जित की है। ये उपलिब्ध इसलिए बड़ी हो जाती है कि उन्होंने 34 साल की उम्र में आरपीएससी टॉप किया और मात्र एक सीट पर कब्जा जमाया है। जानकारी के अनुसार चेतन तिवारी ने 2011 में सरकारी सेवा में कदम रखा था।सी एच सी नैनवां मे नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्य किया। इसके बाद मेहनत के बल पर नित नए मुकाम हासिल करते आगे बढ़े। यही नहीं राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर 2015 में फर्स्ट रैंक प्राप्त किया। इस हेतु राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल प्राप्त किया।चेतन तिवारी ने 2015 मे जनरल वर्ग मे नेट भर्ती परीक्षा को क्लैयर किया।वर्तमान में सहायक आचार्य दर्शन शास्त्र के पद पर राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर में कार्यरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!