

महिलाएं जब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है तो फिर अपराध के क्षेत्र में भला कैसे पीछे रहे। इस बार एक महिला गांजा तस्करी करते पकड़ी गई। सकरी पुलिस ने स्कूटी की डिक्की में गांजा छुपाकर बेचने दे जा रही महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खैरा निवासी सुलक्षणा पांडे अपनी स्कूटी क्रमांक CG 10 BG 8536 में गाँजा रख कर बेचने जा रही है ।सूचना मिलते ही एसआई पीआर साहू, एसआई उदय भान सिंह , प्रधान आरक्षक संगीता नेताम, आरक्षक जय साहू, रोशन साहू और मनीष साहू की टीम बनाकर नाकेबंदी की गई ।जैसे ही पुलिस की टीम को स्कूटी में आती महिला नजर आयी घेराबंदी कर उसे पकड़ा। स्कूटी की डिक्की तलाशी के दौरान 1.4 किलोग्राम गांजा, तौलने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और स्टील का कटोरा नुमा बर्तन मिला। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी सुलक्षणा पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है।
