

विशेष टीकाकरण महाअभियान बिलासपुर जिले में 20 अगस्त एवं 21 अगस्त को संचालित किया जा रहा है उक्त अभियान के मॉनिटरिंग हेतु समस्त विकासखंड एवं शहरी क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

आज के अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव द्वारा जिले के कोटा,तखतपुर विकास खंडों एवं शहरी टीकाकरण केंद्रों में निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा गनियारी केंद्र,सकरी, महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल बृजेश स्कूल, केंद्रीय जेल, राजेंद्र नगर स्कूल, संजय तरण पुष्कर का निरीक्षण किया गया।

