कांकेर कलेक्टर ने किया शा.उ. मा.शाला हांकेर का निरीक्षण, विद्यार्थियों के लिए दिए प्रेरणादायक वक्तव्य

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-18.8.22

पखांजूर–
आज दिनांक 18 /8/ 2022 को कांकेर कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला अपने परलकोट प्रवास के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हांकेर का निरीक्षण किया। शाला निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कक्षा दसवीं में विद्यार्थियों के साथ संवाद किए एवं उनके अध्ययन के विषय में जानकारी लिए एवं उनके लिए प्रेरणादायक वक्तृता दिए। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमूल्य माझी एवं सरपंच शुकलु दर्रो ने उन्हें शाला की अन्य आवश्यकताओं के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर एसडीएम (राजस्व) पखांजूर ए. एस. पैकरा, सीईओ जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा आशीष डे, तहसीलदार पखांजूर शशि शेखर मिश्रा, बीईओ कोयलीबेड़ा के .आर. सिंहा, शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमूल्य माझी, ग्राम पंचायत हांकेर सरपंच शुकलु दर्रो, सचिव दीपंकर सरकार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला हांकेर के प्रभारी प्राचार्य गोपाल दास, शासकीय माध्यमिक शाला हांकेर प्रधानाध्यापक कमलेश बाला संकुल समन्वयक हांकेर जयदेव बाला सर सहित शाला के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं विकासखंड कोयलीबेड़ा के अन्य प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!