
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री कांति नाग ने कहा बीजेपी साजिश करने वाली पार्टी,कांति नाग ने किया ईडी पर प्रहार बोली की ईडी भाजपा मुख्यालय पर मारे छापा
पखांजूर-
प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं राज्य योजना आयोग की सदस्य कांति नाग ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय जनता पार्टी को साजिश करने वाली पार्टी करार दिया है. कांग्रेस नेत्री ने कहा है कि बीजेपी के पास करने को कोई विकास कार्य नहीं है और इसी वजह से वह सत्ता के लिए साजिश कर समाज में दूरियां बनाये रखना चाहती है ।
कांति नाग ने आरोप लगाया कि बीजेपी मुद्दों का सामना नहीं कर पाती है तो ईडी को आगे कर देती है और देश के असल मुद्दों से जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है कांति नाग ने कहा कि बीजेपी में दम है तो भ्रष्टाचार में लिप्त अपने लोगों की ईडी की जांच कराए ।
‘GST, महंगाई और बैंक डूबने पर भड़की कांति नाग’
कांति नाग ने जीएसटी, महंगाई और बैंक डूबने के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा की महंगाई से आम आदमी, गरीब, मध्यम वर्ग सहित पूरा देश पीड़ित है लेकिन भाजपा को देशवासियों की कोई परवाह ही नहीं है इन्हे सिर्फ अपने 2-3 उद्योगपतियों की चिंता हैं की कैसे वे देश की संपत्तियों को नीलाम करके अपने मित्रो को मालामाल कर सके ।
‘फूट डालो-राज करो की नीति पर आगे बढ़ रही BJP :- कांति’
कांति नाग ने कहा बीजेपी से कोई भी महंगाई-भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सवाल न कर सके, इसलिये सरकारी एजेंसियां जैसे ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसे प्रतिष्ठित सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग करने के साथ उसे आगे कर रही ताकि देशवासियों के साथ विपक्ष एकजुट ना रहे इसलिये किसी को भी आगे बढ़ा देती है. यह एक तरह ‘फूट डालो, राज करो की नीति है ।
अमित शाह के घर और बीजेपी मुख्यालय पर ईडी मारे छापा
कांति नाग ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सुपुत्र जय शाह के घर और भाजपा मुख्यालय पर ईडी को छापा मारने की चुनौती दे दी है उन्होंने कहा की जय शाह ने नोटबंदी के दौरान 50 हजार रुपए को 80 करोड़ के प्रॉफिट में कैसे परिवर्तित किया है इसका देशवासियों को पता चलना चाहिए लेकिन ईडी की हिम्मत नही है की देश के गृहमंत्री के बेटे के घर छापा मार सके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया की यदि ईडी भाजपा मुख्यालय पर छापा मारे तो उन्हें हजारों करोड़ो रुपयों के मनी लांड्रिंग के सबूत मिलेंगे ।
