बांदे में अधिक मूल्य पर बेच रहे शराब,रोजाना सैकड़ों ग्राहक इस लूट का शिकार

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

बांदे में स्थित विदेशी शराब दुकान में शराब प्रेमियों से प्रति बोतल में 30 से 40 रुपये वसूले जा रहे है। रोजाना सैकड़ों ग्राहक इस लूट का शिकार हो रहे है।

पखांजूर–
बांदे में स्थित विदेशी शराब दुकान में शराब प्रेमियों से प्रति बोतल में 30 से 40 रुपये वसूले जा रहे है। रोजाना सैकड़ों ग्राहक इस लूट का शिकार हो रहे है। बावजूद आबकारी विभाग के बड़े अफसर इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। जब मीडिया की टीम विदेशी मदिरा दुकान बांदे पहुंची तो शराब प्रेमियों ने अपनी समस्या बताई। जिसके उपरांत दुकान कर्मचारियों से प्रतिक्रिया लेनी चाही तो कर्मचारी दुकान छोड़कर भागने लगे। गौरतलब है कि बांदे में स्थित विदेशी मदिरा दुकान में शराब प्रेमिओ से खुलेआम लुटा जा रहा है। शराब खरीदने दुकान पहुंचे ग्राहक इरगु राम आंचला, रामशु आंचला ने बताया कि उन्होंने एक पौवा खरीदा जिसमे बोतल में 120 रुपये अंकित है पर 150 रुपये लिया गया साथ ही सिंबा का बियर का 230 रुपये लिया गया जबकि बोतल पर 200 रुपये अंकित है। कमलू राम, जोहन और अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने लीजेंड का दारू लिया जिसका 250 रुपये लिया गया।सीसीटीवी कैमरा वर्षो से बंदः छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रत्येक शराब दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था। ताकि इसकी सख्त निगरानी में दुकान संचालित हो सके। बावजूद दुकान के संचालक इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। और दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा वर्षों से बंद पड़ा है।

आप अंदाजा लगा सकते है कि जब जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने लगे तो यह कहने में गुरेज नही होगा कि अफसरों की सह में दुकान संचालक मनमानी कर रहे है। ऐसे में यह कहावत चरितार्थ हकता नजर आ रहा है कि ‘जब सइयां भये कोतवाल तो डर काहे का’ ऐसे में दुकान संचालको को पता है कि अफसर कुछ करेंगे ही नही तो खुलेआम लूट मचाने में क्या ऐतराज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
13:42