मुंगेली चेंबर ऑफ कॉमर्स के नए अध्यक्ष और कार्यकारिणी ने लिया शपथ, नए सदस्यों को जोड़ने और सबको साथ लेकर चलने पर दिया गया जोर

आकाश दत्त मिश्रा

गुरुवार को मुंगेली के सिंग होटल में चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार वाधवा ने अपनी नई कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण किया। इस शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कमिश्नर डॉ संजय अलंक के अलावा अध्यक्ष के तौर पर आईजी रतनलाल डांगी , विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान सचिव नरेंद्र कोटडिया, चुनाव अधिकारी कोमल शर्मा , प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी,  प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह मौजूद रहे। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार वाधवा, सचिव अमितेश आर्य के साथ 21 संघ के अध्यक्षों ने भी शपथ ग्रहण किया। चेंबर ऑफ कॉमर्स मुंगेली द्वारा संरक्षक मंडल का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ अर्पित कर किया गया। अतिथियों को संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष प्रेम आर्य ने मुख्य अतिथि के मुंगेली में बतौर कलेक्टर कार्यकाल का स्मरण करते हुए उनके विनम्र स्वभाव का जिक्र किया।


मुंगेली के प्रतिष्ठित व्यवसायी धनेश सोलंकी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार वाधवा को शपथ दिलाई गई और उन्हें पूर्व अध्यक्ष प्रेम आर्य ने विधिवत प्रभात सौंपा। इसी दौरान मुंगेली चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव अमितेश आर्य ने शपथ लिया, जिसके पश्चात अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई ।
अपने उद्बोधन में नए अध्यक्ष राजकुमार वाधवा ने कहा कि चुनाव केवल एक संवैधानिक व्यवस्था है, व्यापारियों में कोई आपसी प्रतिस्पर्धा नहीं है, बल्कि सभी व्यापारी एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपनी एकता का प्रदर्शन करते रहे हैं । उन्होंने अपनी जीत को सभी 972 सदस्य व्यापारियों की जीत बताया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे अपने वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन के आधार पर ही कार्य करेंगे। नये अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि मुंगेली में व्यापार वाणिज्य को नई ऊंचाई प्रदान किया जाएगा। उन्होंने नई टीम के बूते सभी समस्याओं से पार पाने की उम्मीद जताई। उन्होंने भविष्य में मुंगेली चेंबर ऑफ कॉमर्स में सदस्यों की संख्या को 2000 के पार ले जाने की उम्मीद जताई। अपने उद्बोधन में राजकुमार वाधवा ने कहा कि जब वे पार्षद बने थे, उस वक्त भी श्री अलंग मुंगेली में कलेक्टर थे और आज जब वे चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने हैं तो बतौर मुख्य अतिथि और कमिश्नर उनका आशीर्वाद प्राप्त हो रहा हैं । अपने उद्बोधन में अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि अगला शपथ ग्रहण समारोह चेंबर ऑफ कॉमर्स के निजी भवन में संपन्न होगा ।

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे आईजी रतनलाल डांगी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि व्यापारियों की पहली मांग पुलिस सुरक्षा की है, क्योंकि बिना सुरक्षा सफल व्यापार संभव नहीं। उन्होंने बताया कि व्यापार करना सबके बस की बात नहीं है , खासकर मंदी के इस दौर में व्यापार जोखिम का कार्य है। ऐसे में व्यापारियों को एक दूसरे के सहयोग और संगठन का संरक्षण आवश्यक है। साथ ही पुलिस सुरक्षा को लेकर अपनी वचनबद्धता को उन्होंने दोहराया।

तुलसीदास के दोहे से अपने उदबोधन का आरंभ करते हुए मुख्य अतिथि संभाग आयुक्त डॉक्टर संजय अलंग ने कहा कि मुंगेली का स्वाभाविक चरित्र सबको साथ लेकर चलने का रहा है। उन्होंने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हमें समाज से जो भी मिलता है उसे वापस समाज को लौटाना हमारा कर्तव्य है, इसलिए उन्होंने व्यापार व्यवसाय के बीच कम से कम एक घंटा परोपकार और दूसरों की मदद के लिए निकालने का आह्वान किया। उन्होंने दोस्तों को भी वक्त देने की बात कही क्योंकि 24 घंटे दिमाग में व्यापार चलना मनोविकार उत्पन्न कर सकता है । मुख्य अतिथि ने उम्मीद जताई कि चेंबर ऑफ कॉमर्स के मार्गदर्शन में मुंगेली के व्यापारी अपनी समस्याओं का निराकरण करा पाएंगे। आयोजन के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!