विधायक ने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना, संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देशमूसलाधार बारिश के बावजूद विधायक नाग की भेंट मुलाकात में जुटे भारी लोग,

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू-

विधायक नाग बोले जनता के साथ मेरा प्रेम और विश्वास का मजबूत बंधन

पखांजूर,,,,
आज अंतागढ़ विधायक अनूप नाग प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार को भी अपने विधायक कार्यालय अंतागढ़ में भेंट मुलाकात कर क्षेत्र की जनता की सुविधा असुविधाओं से अवगत हुए और उनके समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किए ।

जैसा कि आप सभी जानते है की विगत दो दिनों से पुरे क्षेत्र में निरंतर मूसलाधार बारिश हो रही है जिस कारण लोग घर से कम ही निकल रहे है परंतु अंतागढ़ में ऐसा नहीं है क्षेत्र के लोग अपनी इस बारिश के बीच में भी अपनी समस्याओं को लेकर विधायक नाग के पास हमेशा की तरह उम्मीद और विस्वास के साथ पहुंचे । विधायक नाग ने भी किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं किया उन्होंने सबकी समस्याओं बारीकियों से ध्यानपूर्वक सुना और उसके निराकरण के लिए उन्हें जो उचित लगा उन्होंने संबंधित अधिकारियों से फोन के माध्यम से चर्चा कर शीघ्र निराकरण के लिए निर्देशित भी किया ।

विधायक हमे नही करते निराश :; ग्रामीण

ग्रामीणों ने मिडिया से चर्चा के दौरान बताया की वे जब भी विधायक नाग के पास अपनी किसी समस्या को लेकर आते है वो हमे कभी भी निराश नहीं करते क्योंकि कोई मांग हो या कोई समस्या वो उस मांग को पूर्ण करते है और समस्याओं का भी निराकरण करते है इसीलिए इतनी बारिश होने के बाद भी हम विधायक के कार्यालय में उनसे मिलने पहुंचे थे क्योंकि हमे पता है यदि हमारी कोई सुनेगा या हमारी समस्याओं को दूर करेगा तो वह सिर्फ विधायक अनूप नाग है ।

क्षेत्र की जनता ही है मेरा परिवार – विधायक नाग

इसके पश्चात विधायक नाग ने भी मीडिया से चर्चा के दौरान बताया की मैं प्रत्येक मंगलवार को अंतागढ़ और बुधवार को पखांजूर में जनता से भेंट मुलाकात कर उनके सुख दुख की जानकारी लेता हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है की मेरी क्षेत्र की जनता यदि किसी परेशानी में है तो मैं उनको उससे मुक्त करने का प्रयास करू इसीलिए आज भी उसी अनुरूप इतने मूसलाधार बारिश होने के पश्चात भी सुबह से क्षेत्र की जनता ऑफिस में अपनी अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर एकत्रित हुए है और मैंने संबंधित अधिकारियों को भी शीघ्र निराकरण हेतु निर्देशित कर दिया है और मेरे भाई, बहन, मातृशक्ति, युवा शक्ति एवं बड़े बुजुर्ग जिस विस्वास और उम्मीद के साथ मेरे पास आए है उस विश्वास के बंधन को मैं कभी टूटने नही दे सकता क्योंकि यही जनता मेरा परिवार है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!