
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजूर – कोयलिबेडा ब्लाक के देवपुर पिव्ही 2 के एक ग्रामीण ने फर्जी तरीके के बनाये गए पट्टे को निरस्त करने की मांग की हैं ग्रामीण पिछले कई वर्षो से पखांजूर तहसील कार्यलय व् न्यायलय का लगातार चक्कर काट रहे हैं आपको बता दे की देवपुर पिव्ही 2 निवाशी दिलीप राय पिता स्व. जतिन राय के जमीन को खुद के सगे भाई शंकर राय व् भाभी अनुमातिन राय ने फर्जी तरीके से पट्टा बनाकर हड़प लिया हैं दिलीप राय ने बतलाया वर्ष 2013 में मेरे पिता जतिन राय का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर तहसील कार्यलय में पेश किया गया जबकि मेरे पिता का मृत्यु वर्ष 2016 में हुआ था यह तक की मेरे भाई द्वारा ग्राम पंचायत के फर्जी बैठक प्रस्ताव बनाकर पेश किया गया जब इसकी जानकारी पंचायत के सरपंच को मिली तो तत्काल फर्जी प्रस्ताव को निरस्त करते हुए नविन प्रस्ताव बनाकर मामले को स्पष्ट किया गया ! स्वयम की पैत्रिक संम्पत्ति जमीन को प्राप्त करने के लिए आज दिलीप राय शासकीय कार्यलय का रोजाना चक्कर काट रहे हैं इस फर्जी पट्टे को बनाने के पीछे ग्रामीण ने संम्बधित पटवारी व् आर.आई.को देशी ठहराया हैं और यह मांग भी कर रहे हैं की उन्हें जल्द न्याय मिले !

