

च्वाईस सेंटर की आड़ में मेले भाले लोगों को बनाया शिकार आरोपी के कब्जे से घटला में प्रयुक्त कम्प्यूटर सिस्टम और नगर निगम का फर्जी रसीद जप्त किया गया
नम आरोपी –
1 लिलेश कुमार पटेल पिता पीतांबर लाल पटेल उम्र 41 साकिन सीएमओ क्र्वाटर एच 5 सरकंडा
नूतन चौक सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर 2 विजय चंद्राकर पति स्व० पूनम लाल चंद्रकर उम्र 36 वर्ष साकिन एम जी ग्रीन होम्स उसलापुर थाना सकरी बिलासपुर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी एन्ड्रयु एकफारलेन्ड, रसल फांसेस, राजकुमार पाटनवार द्वारा थाना सिविल लाईन बिलासपुर में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया कि अनावेदक सुबीर कुमार बसु द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर पालिका निगम बिलासपुर से आवास आबंटन कराने हेतु फार्म भरवाकर नगदी रकम प्रत्येक से 140000 रू० लेकर प्रत्येक को 70000 रू० एवं 5000 रू० का नगर पालिका निगम बिलासपुर का मिथ्या रशीद देकर प्रार्थीगणों को नगर पालिका निगम बिलासपुर का मिथ्या आवास आवंटन पत्र का आदेश दिया गया है तथा प्रार्थीगणों को मकान का कब्जा नहीं दिलवाया गया उक्त शिकायत जांच पर आरोपीगणों सूबीर कुमार बसु एवं नगर निगम के कर्मचारी सुरज यादव, आशीष तिवारी एवं विजय साहू के विरूद्ध अिपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान कुटरचित एवं मिथ्या रशीद मकान आवंटन आदेश पत्र, कम्प्यूटर सिस्टम तथा अन्य दस्तावेजों की जप्ती किया गया है।

बुक तथा प्रकरण में आरोपीगणों 01 सुबीर कुमार बसु निवासी सैदा 02 विनीता चौहान निवासी गीतांजली सिटी फेस 2 सरकंडा 03 भीम कुमार पटेल निवासी मंगलम सिटी लगरा थाना सरकंडा 04 सूरज यादव निवासी चांटीडीह सरकंडा बिलासपुर 05 आरोपिया वेद सुमन उर्फ सुमन रात्रे साकिन अड़भार सुभाषचंद बोस मोहल्ला जिला जांजगीर 06 विजय साहू निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकंडा बिलासपुर 07 संजय शर्मा निवासी मोपका सरकंडा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रकरण के फरार आरोपी लिलेश कुमार पटेल पिता पीतांबर लाल पटेल उम्र 41 साकिन सीएमओ क्र्वाटर एच 5 सरकंडा नूतन चौक सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर विजय चंद्राकर पति स्व० पूनम लाल चंद्रकर उम्र 65 वर्ष साकिन एम जी ग्रीन होम्स उसलापुर थाना सकरी जिला बिलासपुर छ०ग० को आज दिनांक 18.06.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण में अब तक 09 आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है अन्य और भी आरोपियों की तलाश जारी है।
