पूर्व विधायक मंतूराम पवार प्रेस नोट जारी कर कहा कि किसानों के खून पसीना महेनत से कमाई पैसा को जल्द से जल्द वापस करे

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर…
परलकोट के सैंकड़ों किसान मक्का व्यपारियों के द्वारा ठगी का शिकार हुये हैं, चार-पांच दिनों से लगातार पंखाजूर थाना के सामने मेन रोड़ में बैठकर चक्का जाम कर दिये हैं,पर पांचवें दिन भी शासन-प्रशासन एवं चूने हुये क्षेत्रीय प्रतिनिधि किसान के बिच आये और ना सन्तोष जनक जवाब मिला,किसानों का एक ही मांग है उनका खून पसीना के मेहनत का पैसा उन्हें वापस दिया जाय,आज किसानों के बीच रोड़ में बैठकर अंनदाताओं के हक की लड़ाई में समलित होकर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस,तहसीलदार शेखर मिश्रा पंखाजूर एवं जिला कलेक्टर कांकेर चंदन कुमार से मंतूराम बात की,कलेक्टर के द्वारा आशवासन दिया गया है सभी किसानों का मक्का पर्ची को लिस्टिंग (सूची) बनाकर किसानों के पैसा जल्दी से दिलवाने की बात कही,पवार का मानना है प्रशासन को बीना लेट किये सभी प्रभावित किसानों का पैसा व्यपारियों से अतिशिग्रह वापस करनी चाहिए,पवार को अफशोस इस बात की है आज पंखाजूर के मंडी चालू हालत में होता तो किसानो के साथ बार-बार ठगी नहीं होता,अपना मक्का,सब्जी व्यपारी या कोचिया को ना देकर किसान समर्थन मूल्य में अपना उपज मंडी में देता,पर दुभाग्य है की पंखाजूर का मंडी कहां गया किसानों का सवाल जनप्रतिनिधियों से है…? मेरी साहनुभूति सदा किसानों के प्रति है और रहेगा,मैं राजनैतिक दृष्टि कोन से नही कह रहा हु मैं भी एक गरीब किसान का बेटा हु मैं जानता कि महेनत से कमाया हुआ पैसा क्यों किसानों को जरूरत होता है साल भर से कमाया हुआ पैसा से किसान अपना घर परिवार चलना आगे के खेती बाड़ी करना होता है जिसके लिए साल भर महेनत मजदूरी कर पैसा के लिए भाग दौड़ करते है, जिसके लिए मैं सदैव किसानों का साथ दिया हु और आगे भी दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!