पखांजुर से बिप्लब कुण्डू
पखांजुर।
भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया जी के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी मंडल पखांजुर में आज दिनांक 06 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस पार्टी झंडा फैरा कर मनाया गया है एवं पार्टी के संस्थापको महान पुरूषों को नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चल कर पार्टी की कार्य करने उपस्थित कार्यकर्ताओ ने संकल्प लिया है।
वही शंकर सरकार और अशीम राय ने कहा है कि 1980 में स्थापित भारतीय जनता पार्टी अपने 42 साल के सफर में कई पड़ावों व मंजिलों को तय कर चुकी है. कभी दो सांसदों वाली इस पार्टी के आज लोकसभा में 301 सदस्य हैं, वहीं राज्यसभा में 101 सदस्य हैं. 6 अप्रैल को बीजेपी अपना स्थापना वर्ष मना रही है.
छह अप्रैल 1980 को बीजेपी की स्थापना की गई थी. जनता पार्टी से अलग होकर एक ऐसे दल की नींव रखी गई, जो भारतीय राजनीति में हिंदूत्व की राजनीति करने वाली पार्टी के रूप में विख्यात हुई ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अशीम राय, मंडल महामंत्री राजेश नायर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शंकर सरकार, निमाई बिस्वास, बाबलु सरकार, लालटू कुंडू, मिथुन गाइन, रमेश नाग, सुशांत मंडल, प्रशांत हालदार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।