शासकीय बालक प्राथमिक शाला करैहापारा में स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा अनुकरणीय पहल की जा रही है, जहाँ विगत कई वर्षों से बच्चों के अलावा उनकी माताओ, पालकों को स्कूल और शिक्षकीय कार्यो से जोड़ने कार्य किया जा रहा है। स्कूल की प्रधान पाठिका मीरा शर्मा ने बताया कि स्कूल में माता उन्मुखीकरण का प्रयास किया जा रहा है, जहाँ बच्चों के अलावा उनकी माताओ को घरेलू कार्यो के साथ स्कूल की तरफ आकर्षित किया जा रहा है, जिसमे माताओ को प्रेरित किया जाता है कि बच्चों को स्कूल के अलावा घरो में भी उचित वातावरण और शिक्षा मिल सके, इसके साथ ही माताओ के माध्यम बच्चों को स्कूल आने प्रेरित किया जाए, माताओ के द्वारा प्रथम शिक्षा बच्चों को दी जाती है, जो अपने घरेलू कार्यो के अलावा बच्चों का मार्गदर्शन करती है,
लिहाज़ा उन्हें भी शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए और इसका लाभ उस बच्चे के अलावा उस परिवार और उसके आस पास समाज को मिल सके। इसी कड़ी में माताओ के लिए मनोरंजक खेल कूद का आयोजन स्कूल में किया गया, जहाँ बच्चों के सामने माताओ ने खो खो, कुर्सी दौड़, सुई धागा दौड़ सहित विभिन्न रोचक खेलों में हिस्सा लिया और आनन्दित हुई।