
आकाश सिंह पवार
छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग बिलासपुर के द्वारा पेंड्रा विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन 2 फरवरी को प्रातः 8 बजे किया जाएगा दौड़ फिजिकल कॉलेज पेंड्रा के खेल मैदान से प्रारंभ होकर लटकोनी से गिरारी होते हुए फिजिकल मैदान पर समाप्त होगी
पुरुष वर्ग के लिए यह दौड़ 10 किलोमीटर एवम महिला वर्ग के लिए 5 किलोमीटर होगी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1000 द्वितीय को 500 तृतीय को 300 चतुर्थ को 200 एवं 5वे से 10वे स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष एवम महिला खिलाड़ी को 100 रुपये का पुरुस्कार उनके खाते में अन्तरित की जायेगी इसके बाद उन्हें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा ।
