कबाड़ का कारोबार बना शहर के लिए खतरा, डंपयार्ड में पुरानी कारों को काटने की कोशिश में लगी भीषण आग, रिहायशी इलाके में आग लगने से लोग दहशत में

मो नासीर

बिलासपुर की पॉश कॉलोनियों में से एक मिनोचा कॉलोनी में उस वक्त हलचल मच गई, जब इसी इलाके में खाली पड़े एक डंपयार्ड में रखी गाड़ियों में आग लग गई। इस रिहायशी इलाके में कल्पना विहार नेहरू नगर निवासी दलजीत सिंह कालरा का एक खाली प्लाट है, जहां पुराने वाहन खड़े किए जाते हैं। इस प्लाट में कई पुरानी कार ,एंबुलेंस और अन्य तरह के वाहन कबाड़ की तरह खड़े थे। कबाड़ का कारोबार किस तरह से शहर के लिए नासूर बन सकता है , यह उस वक्त साबित हुई जब इन पुरानी कारों को गैस कटर के सहारे काटने की कोशिश में यहां खड़े वाहनों में आग लग गई। गैस वेल्डिंग कटर से भड़की चिंगारी से जब आग फैलने लगी तो यहां काम कर रहे लोग भी हाथ खड़े कर भाग खड़े हुए।

इधर आग तेजी से फैलने लगी, जिसका धुआं दूर तक दिखाई देने लगा। घबराकर लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी । सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी जेपी गुप्ता भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए जिन्होंने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया। इसके चलते बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। लोगों ने इलाके में इस तरह डंप यार्ड बनाए जाने और अवैध तरीके से वाहनों की कटाई करने पर गहरी आपत्ति दर्ज की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!