तेज रफ्तार चारपहिया की टक्कर से बाइक सवार की मौत, आरोपी चालक फरार, सिविल लाइन पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी


बिलासपुर।


शहर में हिट एंड रन की एक और दर्दनाक घटना सामने आई है। उसलापुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
मृतक की पहचान सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम सागर निवासी अर्जुन सूर्यवंशी (25) के रूप में हुई है। अर्जुन पेशे से दीवार पुताई का काम करता था। रविवार सुबह वह बाइक से काम के सिलसिले में बिलासपुर आ रहा था। इसी दौरान उसलापुर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए एक अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही अर्जुन सड़क पर गिर पड़ा। उसके सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। अर्जुन के पीछे उसके गांव के दो युवक आ रहे थे, जिन्होंने तुरंत उसे सिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मृतक के बड़े भाई तिजऊ सूर्यवंशी को दी गई, जिसके बाद वह परिजनों के साथ अस्पताल पहुंचा। इधर, सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपी वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

सात वर्षों में 130 हिट एंड रन मामलों का नहीं हुआ खुलासा

जिले में हिट एंड रन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीते सात वर्षों में अज्ञात वाहनों की टक्कर से 130 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इनमें से एक भी मामले में आरोपी वाहन या चालक का पता नहीं चल सका। अधिकांश मामलों में पुलिस द्वारा खात्मा पेश कर दिया गया है, जबकि शेष भी समाप्ति की कगार पर हैं।
इन मामलों में पीड़ित परिवारों को न तो न्याय मिला और न ही मुआवजा या बीमा राशि। परिजनों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं करती और केवल “जांच जारी है” कहकर टाल दिया जाता है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि जिले में करीब 2000 पुलिसकर्मी और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद आरोपी वाहनों का पता क्यों नहीं चल पा रहा।

क्या होता है हिट एंड रन

जब कोई अज्ञात वाहन किसी राहगीर या वाहन सवार को टक्कर मारकर मौके से फरार हो जाता है और वाहन व चालक की पहचान नहीं हो पाती, तो इसे हिट एंड रन का मामला कहा जाता है।
पुलिस ने की सहयोग की अपील
इस संबंध में एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह ने कहा कि हिट एंड रन मामलों में पुलिस पूरी कोशिश करती है। यदि किसी घटना के दौरान किसी व्यक्ति को वाहन का नंबर या अन्य जानकारी मिलती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। इससे पीड़ितों को न्याय मिलेगा और आरोपी वाहन चालकों को सजा दिलाने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!