चाकूबाजी का आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, एक फरार


बिलासपुर जिले के थाना मस्तुरी अंतर्गत चौकी मल्हार क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं मिलने पर बटनदार चाकू से हमला किया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बटनदार चाकू एवं बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जब्त की है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी हरिओम सिंह ठाकुर (45 वर्ष), निवासी पकरिया, चौकी मल्हार, थाना मस्तुरी ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को शाम करीब 5.30 बजे वह ग्राम पकरिया हाई स्कूल के पास खड़ा था। उसके साथ भतीजा अमन सिंह ठाकुर एवं अभिजीत सिंह ठाकुर भी मौजूद थे। इसी दौरान ग्राम किरारी, मस्तुरी निवासी सुमित सिंह ठाकुर अपने साथी अभय सिंह ठाकुर के साथ मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और अमन व अभिजीत से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर दोनों आरोपियों ने मां-बहन की अश्लील गाली-गलौच शुरू कर दी।
आरोप है कि सुमित सिंह ठाकुर ने जेब में रखे बटनदार धारदार चाकू को निकालकर अभिजीत सिंह पर हमला करने के इरादे से दौड़ाया। बीच-बचाव करने आए अमन सिंह ठाकुर के दाहिने हाथ के अंगूठे के पास चाकू से चोट लग गई, जिससे खून निकलने लगा। इसके बाद आरोपी रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। घायल अमन सिंह ठाकुर को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मस्तुरी भेजा गया, जहां डॉक्टर ने शार्प ऑब्जेक्ट से चोट होना बताया। इसके बाद प्रकरण में धारा 118(1) बीएनएस जोड़ी गई।
विवेचना के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम पकरिया में घेराबंदी कर आरोपी सुमित सिंह ठाकुर को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से एक नग बटनदार स्टीलनुमा धारदार चाकू तथा घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की हीरो कंपनी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल गवाहों के समक्ष जब्त की गई। मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 भी जोड़ी गई है।
पुलिस ने आरोपी सुमित सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। वहीं, घटना में शामिल दूसरा आरोपी अभय सिंह ठाकुर घटना के बाद से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!