
अजय तिवाड़ी

बिलासपुर, 29 सितंबर 2025।
त्योहारों के बीच बिलासपुर शहर के बीचों-बीच एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुराना बस स्टैंड रोड पर सोमवार को दो युवतियों ने पैसों के विवाद को लेकर दो युवकों पर हमला कर दिया। इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत पैसों की मांग से हुई। जब युवकों ने पैसा देने से इनकार किया और पुलिस को सूचना देने की बात कही, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई। इसी दौरान युवतियों ने अचानक हमला कर दिया। एक युवती ने युवक की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया, जिससे वह कुछ देर तक देखने में असमर्थ हो गया। वहीं दूसरी युवती ने दूसरे युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों आरोपी युवतियां स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गईं।

इस दुस्साहसिक घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह युवतियां खुलेआम मारपीट कर रही हैं और मौके से भाग निकलती हैं। इस घटना ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि पुराना बस स्टैंड क्षेत्र हमेशा भीड़-भाड़ वाला इलाका रहता है और यहां पुलिस की पेट्रोलिंग भी होती है। जाहिर है इन खतरनाक लड़कियों का शिकार कभी भी, कहीं भी, कोई भी हो सकता है। पहले भी सिरगिट्टी इलाके में इन लड़कियों के वारदात करने की खबर है।
वीडियो वायरल होने के बावजूद पुलिस को कार्यवाही के लिए शिकायत की प्रतीक्षा है जबकि अगर इस तरह की हरकत के बाद कोई लड़का पलट कर इन लड़कियों को जवाब दे दे तो पुलिस उन पर कार्यवाही करने में एक पल की देर नहीं लगाएगी और फिर इस देश में कहा जाएगा कि संविधान सबके लिए बराबर है।

फिलहाल पुलिस का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर युवकों और युवतियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलने या तथ्य स्पष्ट होने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारों के दौरान जब पुलिस सुरक्षा को लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रही है, ऐसे में इस तरह की घटनाओं ने आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
