सड़क निर्माण स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा गया प्रस्ताव


बिलासपुर, 1 सितंबर/ लोक निर्माण अनुविभाग कोटा के अंतर्गत दो सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति की कार्रवाई तेजी से चल रही है। कार्यपालन अभियंता श्री वी एन के शास्त्री ने बताया कि इनमें से कोटा पंडरा पथरा से श्रीपारा पहुंच मार्ग वर्ष 2024- 2025 के विभागीय बजट में शामिल है। सड़क निर्माण के लिए 3 करोड़ 56 लाख का प्राक्कलन स्वीकृति के लिए राज्य शासन को भेजा गया है। तब तक के लिए आवागमन की सुगमता को ध्यान में रखते हुए जरूरी रैन कट और पैच रिपेयर के काम कराए जा रहे हैं। इसी तरह रतनपुर कोटा मुख्य मार्ग से अमाली बिल्ली बंद पहुंच मार्ग निर्माण के लिए वर्ष 2025 26 के पीडब्ल्यूडी विभाग के बजट में शामिल किया गया है। मार्ग का विस्तृत सर्वे कार्य कर लिया गया है और इसका प्राक्कलन राज्य शासन को प्रेषित किया जा रहा है। तब तक के लिए लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेन कट और पेच रिपेयर के काम कराया जा रहे हैं । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री हर्ष कबीर ने जल जीवन मिशन के कामों को अधूरे छोड़े जाने के संबंध में बताया कि नवागांव सलका एवं अमाली सहित अन्य गांव में जल जीवन मिशन का काम चल रहा है। किसी भी ठेकेदार ने काम बंद अथवा अधूरा नहीं छोड़ा है। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को त्वरित गति से काम करते हुए जल प्रदाय योजनाओं के शेष काम को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पाइप फिटिंग के कार्यों को जल्द पूरा करने और खोदे गए गढ्ढों को पाटकर समतल बनाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!