बिलासपुर में शराब बेचती पकड़ी गई महिला

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ | 11 जून 2025:
शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हिरी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए ग्राम मेड़पार बाजार में एक महिला के घर से 08 लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब जप्त की है। जप्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹1600 आँकी गई है।

पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा श्री डी. आर. टण्डन के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 11.06.2025 को थाना प्रभारी हिरी निरीक्षक अवनीश कुमार पासवान के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम मेड़पार बाजार निवासी फेकन बाई प्रजापति, उम्र 47 वर्ष, के निवास पर दबिश दी गई।

मौके पर पूछताछ में शुरूआत में आरोपी ने शराब रखने से इनकार किया, परंतु सख्ती से पूछने पर उसने अपने घर के परछी में अवैध शराब छिपाकर रखने की बात कबूल की। आरोपी ने एक हरे रंग की 5 लीटर की प्लास्टिक जरिकेन और एक सफेद रंग की 5 लीटर की प्लास्टिक जरिकेन में भरे तरल पदार्थ को पेश किया। गवाहों की पुष्टि पर दोनों कंटेनरों में कुल 08 लीटर हाथ भट्ठी से बनी कच्ची महुआ शराब पाई गई।

आरोपी के पास कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज न होने पर उसे धारा 94 बीएनएसएस के तहत नोटिस देकर मौके पर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।

इस कार्रवाई में शामिल अधिकारी व कर्मचारी:

  • निरीक्षक अवनीश कुमार पासवान, थाना प्रभारी हिरी
  • प्रआर 1503 भुवनेश्वर मरावी
  • आरक्षक 647 जोहन टोप्पो
  • आरक्षक 886 प्रताप साहू
  • आरक्षक 1072 मुकेश दिव्य
  • आरक्षक 1383 जितेन्द्र जगत
  • महिला आरक्षक 46 हेमलता उरांव

आरोपी का विवरण:

  • नाम: फेकन बाई प्रजापति
  • पति का नाम: स्व. बहोरन प्रजापति
  • उम्र: 47 वर्ष
  • पता: मेड़पार बाजार, थाना हिरी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

शराब व नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार पर हिरी पुलिस की यह सख़्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!