बिलासपुर के शनिचरी बाजार में आग की चपेट में आई 22 दुकान, 60 से 70 लाख का भारी नुकसान

देर रात बिलासपुर के शनिचरी बाजार बिलासा चौक के पास 22 दुकाने आग की चपेट में आ गई, इनमें तेल , कॉस्मेटिक किराना, कपड़ा आदि दुकाने शामिल है। इस आगजनी में 60 से 70 लाख का नुकसान हुआ है। मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात लगभग 2:30 बजे यहां दुकानों से आग की लपटें निकलती दिखाई दी। देखते ही देखते ही आसपास की 22 दुकानों में यह आग फैल गई ।

घटना की सूचना पाकर तुरंत दमकल की टीम मौके पर पहुंची, जिसे आग पर काबू पाने में चार से अधिक घंटे लग गए। यहां बाजार की गलियां तंग होने की वजह से भी दमकल कर्मियों को आग बुझाने में मुश्किलें पेश आयी। आशंका है कि शॉर्टकट की वजह से यह आग भड़की होगी।

शुरुआत में दुकान नंबर 5 और 6 से आग दिखाई दी, जहां मनिहारी सामान की वजह से आग भड़क गई ।सुबह तक राहत और बचाव कार्य जारी रहा। मौके पर महापौर पूजा विधानी भी हालात का जायजा लेने पहुंची।

देर रात आगजनी होने से यहां कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन दुकानों में मौजूद सामान जलकर राख जरूर हो गए। तंग गलियों की वजह से भी आग बुझाने में मुश्किल हुई । सुबह तक अग्निशमन कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे। प्रशासन व्यापारियो और दुकानों की सूची इकट्ठा कर रही है जिससे कि नुकसान का आंकलन किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!