बिलासपुर यातायात पुलिस का सराहनीय कार्य – दो महिलाओं को लौटाया गया मोबाइल और पर्स


बिलासपुर की यातायात पुलिस ने आज कर्तव्यनिष्ठा और सजगता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो महिलाओं के खोए हुए मोबाइल फोन और पर्स उन्हें सकुशल वापस लौटाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा न केवल ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने का कार्य किया जा रहा है, बल्कि आम नागरिकों की सहायता के लिए भी पुलिसकर्मी लगातार तत्पर हैं।

महाराणा प्रताप चौक की घटना:
आज महाराणा प्रताप चौक पर तैनात यातायात पुलिस को एक अज्ञात महिला का पर्स सड़क पर गिरा हुआ मिला। ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने तत्परता दिखाते हुए पर्स को कब्जे में लिया और इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। बाद में महिला का संपर्क प्रधान आरक्षक जावेद अली से हुआ, जिनके द्वारा महिला को चौक बुलाया गया। ड्यूटी पर मौजूद सहायक उप निरीक्षक प्रकाश बाबू कुर्रे, आरक्षक भोला साहू एवं हेमंत कौशिक ने महिला को उसका पर्स सकुशल सौंपा। महिला ने बताया कि पर्स में दो मोबाइल फोन, कुछ नगद राशि, एटीएम कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात थे। पर्स वापस पाकर महिला अत्यंत प्रसन्न हुई और बिलासपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

नेहरू चौक की घटना:
दूसरी घटना नेहरू चौक की है, जहां प्रधान आरक्षक नाहिद हुसैन और आरक्षक ओंकार कश्यप को ड्यूटी के दौरान एक मोबाइल फोन लावारिस हालत में पड़ा मिला। उन्होंने मोबाइल को अपने संरक्षण में रखा। कुछ समय बाद मोबाइल पर कॉल आने पर उन्होंने कॉलकर्ता को जानकारी दी कि मोबाइल नेहरू चौक में मिला है। मोबाइल का स्वामी स्वयं चौक पहुंचा, जहां उसे मोबाइल सौंप दिया गया।

बिलासपुर यातायात पुलिस की इस तत्परता और ईमानदारी की नागरिकों ने भी सराहना की है। ऐसे कार्य न केवल पुलिस की छवि को बेहतर बनाते हैं, बल्कि आमजन में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!