पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश चंद्र महाराज पर हुए हमले की संत समाज ने की निंदा, पुलिस और जिला प्रशासन से की गई सुरक्षा की मांग

इन दिनों चैत्र नवरात्र का पर्व मनाया जा रहा है। सरकंडा सुभाष चौक स्थित त्रिदेव मंदिर श्री पीतांबरा पीठ में भी रजत जयंती उत्सव का आयोजन किया गया है, यहां देवी भागवत कथा के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो रहे हैं, जिसमें देशभर से संत समाज भी सम्मिलित हो रहा है।
मां बगलामुखी का यह दिव्य मंदिर जिस गली में स्थित है उस गली में रहने वाले असामाजिक तत्व लगातार धार्मिक क्रिया कलाप में बाधा उत्पन्न करते हुए पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश चंद्र जी महाराज और उनके परिजनों पर हमले कर रहे हैं।

बासंती नवरात्र में होने वाले सभी अनुष्ठान और आयोजन के लिए मंदिर प्रबंधन ने शासन के अलग-अलग विभागों से लिखित अनुमति प्राप्त की है। नवरात्रि को लेकर गली में सजावट की गई है, जहां मैदान में देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन के दौरान इसी गली में रहने वाले युवक ने आचार्य दिनेश चंद्र जी महाराज के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उन पर हमला किया। इसी विषय पर जानकारी देने शनिवार को श्री स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, भक्ति पीठाधीश्वर बृजघाट हापुर उत्तर प्रदेश, श्री 108 श्री स्वामी अभेदानंद सरस्वती जी महाराज परमार्थ ज्ञान मंदिर हरिद्वार उत्तराखंड और पीतांबर पीठाधीश्वर, अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज छत्तीसगढ़ प्रमुख डॉक्टर दिनेश चंद्र महाराज बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बिलासपुर के सुभाष चौक स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर में शासन से अनुमति प्राप्त कर चैत्र नवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। यहां रहने वाले एक परिवार द्वारा हमेशा से ही धार्मिक अनुष्ठानो में विघ्न बाधा उत्पन्न किया जाता रहा है । इस वर्ष ऐसा ना हो इसके लिए पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश चंद्र महाराज ने इसी गली में रहने वाले अधिवक्ता को आमंत्रित कर उनसे इस आयोजन में सहयोग करने का आग्रह किया लेकिन इसका विपरीत प्रभाव नजर आया। गुरुवार को छत्तीसगढ़ के राजकीय अतिथि का दर्जा प्राप्त श्री 1008 मनमोहन दास जी महाराज श्री राधे राधे बाबा अखिल भारतीय संत समिति राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री के समक्ष ही गली में रहने वाले निखिल पांडे नामक युवक ने मेरे पिता से मेरी शिकायत करते हो कहते हुए 3 अप्रैल 2025 सुबह 10:00 बजे गाली गलौज करते हुए आचार्य दिनेश जी महाराज को धक्का देकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आचार्य दिनेश महाराज ने बताया कि अपने पिता के अधिवक्ता होने की धमकी देकर निखिल पांडे हमेशा से ही उन्हें और उनके पूरे परिवार को परेशान करता रहा है। उसे इस गली में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बर्दाश्त नहीं, इसलिए वह किसी भी आयोजन के अवसर पर इसी तरह बिघ्न बाधा पहुंचाने का प्रयास करता है। मंदिर आने जाने वाले लोगों को परेशान करने के लिए वह कभी गली में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर देता है तो कभी कुर्सी लगाकर बैठ जाता है। भागवत कथा के बीच में भी वह तेज एक्सीलेटर कर शोर मचाते हुए बार-बार गली से गुजरता है और मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है। 3 अप्रैल की सुबह आचार्य दिनेश जी महाराज के साथ मारपीट करने के बाद निखिल पांडे ने दोपहर को फिर श्रद्धालुओं के बीच पहुंचकर भागवत कथा में विघ्न डाला और हंगामा किया। इस मामले में सरकंडा थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। जब पुलिसों उसे समझाने पहुंची तो वह पुलिस से भी उलझ गया। जिसके विरुद्ध बीएनएस की धारा 296 और 351 (2) के तहत मामला दर्ज करते हुए पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई, मगर जमानती अपराध होने की वजह से उसे थाने से ही मुचलका मिल गया, जिससे उसका हौसला और बढ़ गया।


पुलिस ने निखिल पांडे को भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा ना करने की चेतावनी दी थी लेकिन शनिवार सुबह एक बार फिर निखिल पांडे गली में कुर्सी लगाकर बैठ गया और आने जाने के दौरान उसने पुजारी मधुसूदन पांडे के साथ गाली गलौज की। आचार्य दिनेश ने बताया कि उन्होंने विधिवत शासन से ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की अनुमति ली है और शासन ने उन्हें 75 डेसीबल की सीमा के अंदर ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाने की अनुमति दी है जबकि उनके द्वारा मात्र 20 डेसीबल का ही इस्तेमाल कर भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है लेकिन निखिल पांडे द्वारा बार-बार पुलिस को भी गुमराह करते 112 पर कॉल कर गली में डीजे बजने की मिथ्या सूचना दी जा रही है। इस मिथ्या सूचना पर कई बार पुलिस पहुंची जिसने आरोपो को मिथ्या पाया।

कुल मिलाकर निखिल पांडे हर प्रयास से धार्मिक अनुष्ठानों में विघ्न उत्पन्न करने की कुचेष्टा कर रहा है ।उसके द्वारा मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है। स्वयं राजकीय अतिथि के समक्ष भी उसने जिस तरह की हरकत की उससे सिर्फ आचार्य दिनेश चंद्र महाराज ही नहीं पूरा प्रदेश लज्जित हुआ है। दिनेश महाराज ने कहा कि संत के लिए सम्मान सर्वोपरि है, उसे जान से मारने की आवश्यकता नहीं है उसके लिए तो अपमान और तिरस्कार ही मृत्यु तुल्य है। इसलिए उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ निष्पक्ष जांच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए अपने लिए सुरक्षा की भी मांग की।

इस अवसर पर मौजूद श्री स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि आचार्य दिनेश जी महाराज द्वारा निरंतर सनातन को मजबूत करने हेतु विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं जिसमें इस तरह बाधा पहुंचा कर उन्हें बाधित करने की साजिश हो रही है, जिसकी संत समाज निंदा करता है। स्वयं श्री राधे राधे बाबा के समक्ष भी इस तरह की घटना दोहराई गई जिससे पूरा संत समाज आहत है और वह श्री पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश चंद्र जी महाराज एवं उनके पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग पुलिस एवं जिला प्रशासन से कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान संतों ने कहा कि संत तो किसी का अहित नहीं चाहते इसीलिए वे उस उद्दंड युवक को भी बार-बार समझाने का प्रयास कर रहे हैं जो धार्मिक क्रियाकलाप के आड़े आ रहा है लेकिन वह ना तो संतो की बात सुन रहा है और ना ही उसे पुलिस प्रशासन का ही कोई खौफ है। भविष्य में वह कोई अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है जिससे भयभीत आचार्य दिनेश चंद्र महाराज ने अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग की है।

हैरानी की बात यह है कि सरकंडा स्थित पीतांबरा पीठ में नवरात्र और अन्य अवसरो पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी, राष्ट्रीय दलों के बड़े नेता और यहां तक की न्यायाधीश भी पहुंचते हैं लेकिन इसी गली में रहने वाला एक दुष्ट प्रकृति का युवक अपनी असामाजिक गतिविधियों से पुजारी परिवार को भयभीत करते हुए धार्मिक अनुष्ठानों में विघ्न बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहा है, जिस पर श्री राधे राधे बाबा ने भी आपत्ति जताते हुए करवाई और सुरक्षा की मांग की थी। शनिवार को श्री स्वामी सर्वेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज, श्री 108 श्री स्वामी अभेदानंद सरस्वती महाराज और अन्य संतों ने भी प्रेस क्लब में पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए इस मांग को दोहराया।

More From Author

निर्वाचन आयोग जल्द लॉन्च करेगा एकल-बिंदु ऐप; मौजूदा 40 से अधिक आईटी ऐप्स होंगे सम्मिलित, बेहतर यूआई-यूएक्स के साथ, नया ईसीआईनेट नागरिकों के लिए निर्वाचन सेवाओं को करेगा सुगम, निर्वाचन अधिकारियों के लिए डेटा प्रबंधन होगा सहज

कलेक्टर ने सुशासन तिहार के संबंध में ली प्रेस वार्ता, बताया समस्याओं के निराकरण की जानकारी देने लगेंगे 66 समाधान शिविर, जिले में 2 लाख 08 हजार 438आवेदन मिले, एक लाख 73 हजार 735 आवेदनों का हो चुका निराकरण

कुदरगढ़ महोत्सव आस्था, भक्ति और परंपरा का अनूठा संगम: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

सीपत मंडल में भाजपा स्थापना दिवस और बाबा साहब अंबेडकर जयंती को लेकर अहम बैठक संपन्न, भारतीय जनता पार्टी के 6 प्रमुख कार्यक्रमो की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।