अंबुजा फाउंडेशन एवं एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का वार्षिक सम्मेलन “शंखनाद” संपन्न

बिलासपुर, 24 मार्च 2025 – अंबुजा फाउंडेशन एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में स्किल डेवलपमेंट सेंटर का वार्षिक सम्मेलन “शंखनाद” आज शहर के मध्य स्थित होटल जीत कॉन्टिनेंटल में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती पूजा विधानी, श्री नवल वर्मा (प्रबंधक, श्री शिशु भवन हॉस्पिटल, बिलासपुर), श्री ओम अग्रवाल (ओम प्लाजा, कोनी), एवं श्री ब्रिजेन्द्र मौर्य (मेकवेल हेल्थ केयर, रायपुर) ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम की शुरुआत श्री ओम अग्रवाल एवं श्री नवल वर्मा द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात, सफल छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संचालक श्री संजीव कुशवाहा द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पाठ्यक्रमों में उत्तीर्ण होकर रोजगार प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं, जिससे उपस्थित सभी लोग प्रेरित हुए।

अभिभावकों ने केंद्र द्वारा संचालित रोजगारमुखी पाठ्यक्रमों की सराहना की और इसे युवाओं के भविष्य निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस सफल आयोजन में केंद्र के संचालक श्री संजीव कुशवाहा एवं उनकी टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!