ग्रामीणों का दावा ग्राम लोफंदी में जहरीले शराब से हुई मौत और इधर जिला प्रशासन गांव में चला रहा सफाई अभियान



बिलासपुर, लोफंदी में पिछले सप्ताह हुई आकस्मिक मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गली-कूचों की साफ-सफाई, स्वास्थ्य जांच सहित एक साथ कई कदम उठाए गए हैं। ग्राम लोफंदी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर निगम की टीम ने गांव के गली-कूचों की सफाई की। पूरे सीवर सिस्टम को साफ किया गया। मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग किया गया। नालियों में ब्लीचिंग पाउडर डालकर संक्रामक कीटाणुओं को नष्ट किया गया। डेंगू की आशंका के मद्देनजर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा तालाबों के पानी की जांच के लिए नमूना एकत्र किया गया। बर्ड फ्लू की आशंका को ध्यान में रखते हुए पोल्ट्री के भी नमूने लिए गए।

फिलहाल कुछ दिनों तक चिकन का सेवन नही करने की सलाह दी गई। वेटरिनरी विभाग की मोबाईल यूनिट द्वारा 8-10 सेम्पल लिए गए। मुर्गियों के आकस्मिक मृत्यु होने पर विभाग को सूचित करने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी घर-घर पहुंच कर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि ग्रामीणों की मौत मछली खाने से हुई है। हालांकि ग्रामीण अब भी कह रहे हैं कि उन्हीं लोगों की मौत हुई है जिन्होंने महुआ शराब पिया था, इसलिए यह मौत चिकन या मछली से नहीं बल्कि जहरीले शराब से होने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!