

महिला ड्रग तस्कर ने नशे के कारण काले कारोबार से करोड़ों रुपए कमाए, जिससे उन्होंने उसने करोड़ों की चलअचित संपत्ति बनाई । इसी साल अक्टूबर महीने में मिनी बस्ती जरहाभाटा की कुख्यात सृष्टि कुर्रे नशीली दवा रेक्सओजेसिक और bufonarfin के साथ पकड़ी गई। उसके पास 150 नशीली इंजेक्शन मिले। पता चला कि सृष्टि कुर्रे गिन्नी जांगड़े उर्फ गोदावरी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करती थी। उसके परिवार के अधिकांश सदस्य यही काम करते हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इसी दौरान जांच में यह पता चला कि नशे के कारोबार से ही गिन्नी उर्फ गोदावरी ने करोड़ों रुपए कमाए थे, जिसे उसने अलग-अलग प्रॉपर्टी में निवेश कर दिया था। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि वह नशीली दवाई रायपुर के राजधानी मेडिकल और रवि एंटरप्राइजेज से खरीदती थी। इस मामले में रवि इंटरप्राइजेज के संचालक रवि मरकाम को भी गिरफ्तार किया गया। इधर पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी गिन्नी जांगड़े के बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है जबकि उसके पास आय का कोई अन्य स्रोत नहीं है। जाहिर है यह पैसे उसने ड्रग के काले कारोबार से ही हासिल किए हैं।
जांच में यह भी पता चला कि जून 2023 में उसने अमेरी हाफा रोड पर 12 लाख रुपए से श्यामा रेजिडेंसी में फ्लैट नंबर 307 खरीदा था। 1 मार्च को सकरी हाफा रोड में 1785 वर्ग फुट जमीन 20 लाख रूप में खरीदी गई थी। आइसीआइसीआइ प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस में भी उसने दो लाख की पॉलिसी ली थी। इसके अलावा अन्य संपत्तियों का भी पता लगाया गया। इसके बाद उन्हें जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है ।अब तक उसके पास से 35 लाख से अधिक की संपत्ति जप्त की जा चुकी है। जबकि एक साल में ही उसके खाते में करोड़ों के ट्रांजैक्शन हुए हैं यानी यह जप्ती कुछ भी नहीं है।
