मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 12 दिसम्बर को जिले को देंगे 451 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात, लगभग 4 हजार हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के चयनित 142 कर्मियों को देगें नियुक्ति पत्र

बिलासपुर /मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 दिसम्बर को तखतपुर ब्लॉक के जेएमपी शासकीय स्कूल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिले को 451 करोड़ 25 लाख की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 143 करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से निर्मित 69 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा 307 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाले 65 कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आत्मानंद स्कूल के 134 संविदा नियुक्त शिक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग के 8 कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी सौपेगें।
कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री श्री तोखन साहू होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव करेंगे। तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक, बिल्हा विधायक श्री धरम लाल कौशिक, बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल, बेलतरा विधायक श्री सुशांत शुक्ला, मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सिंह चौहान, तखतपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अमरीका कृष्णा साहू एवं तखतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी युगल किशोर कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में मुख्य रूप से 39 करोड़ 24 लाख रूपए की लागत से निर्मित 05 सड़कें, 22 करोड़ 07 लाख की लागत से जल जीवन मिशन के तहत 21 ग्रामों में नल जल प्रदाय योजना , 11 करोड़ 49 लाख की लागत से जल संसाधन विभाग के एनिकट और नहर लाइनिंग के चार कार्य, 03 करोड़ 73 लाख की लागत से ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 21कार्य, 10 करोड़ 09 लाख की लागत से विभिन्न गांवों में जनपद पंचायत तखतपुर द्वारा निर्मित 12 कार्य, 18 करोड़ 53 लाख की लागत से पुल पुलिया निर्माण एवं निगम क्षेत्र में 47 करोड़ 62 लाख की लागत से जीआईएस आधारित मैकेनिकल एवं मैनुअल स्विपिंग कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय इस अवसर पर जिले में 121 करोड़ 88 लाख रूपए की लागत से लोक निर्माण विभाग के भवन, सड़क निर्माण के 10 कार्य, 79 करोड़ 47लाख की लागत से जल संसाधन विभाग के नहर , एनीकट के 13 कार्य , विभिन्न गांवों में 76 लाख रूपए की लागत से 08कार्य, पीएम जनमन योजना के तहत 30 करोड़ 58 लाख की लागत से 12 कार्य, 79 करोड़ 16 लाख की लागत से सड़क, भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री साय इस मौके पर शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित 3883 हित ग्राहियों को सामग्री एवं राशि का वितरण करेगें। लाभान्वितों में स्व-सहायता समूह की महिलाए, दिव्यांगजन, मछुआरे, श्रमिक, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!