हत्या और बलवा के आरोपियों को हाई कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर बिल्हा पटवारी ने ठग लिए 6 लाख रुपये

यूनुस मेमन

हाई कोर्ट से जमानत दिलाने के नाम पर पीड़ित पक्ष से करीब 6 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। दुर्ग में धमधा क्षेत्र के नंदिनी नगर निवासी शशि बंदे के पिता दशरथ भारती और दो भाई हत्या और बल्व के मामले में जेल में बंद है ।दुर्ग जिला और सत्र न्यायालय से उन्हें आजीवन कारावास की सजा हुई है। आरोपी की बेटी उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान उसके परिचित पारस बेहरा और रजनी बेहरा के माध्यम से उनकी मुलाकात उसलापुर में रहने वाले कुलदीप पांडे से कराई गई। कुलदीप बिल्हा में पटवारी के पद पर पदस्थ है । उसने भरोसा दिलाया कि हाई कोर्ट के जज से उसका घनिष्ठ परिचय है और उसने महिला के पिता और भाइयों की जमानत दिलाने के लिए ₹6 लाख की मांग की। महिला ने 2019 में एडवांस में उसे डेढ़ लाख रुपए दिए।


बाद में फिर से 49,000 रु दिए। अगली किस्त के रूप में ढाई लाख रुपए दिए गए। इस तरह कुल ₹6 लाख जमा कर दिए गए । इधर कुलदीप जमानत की प्रक्रिया के नाम पर उन्हें घूमाता रहा और जमानत हो जाने के नाम पर फिर से डेढ़ लाख रुपए ले लिए। शातिर कुलदीप ने पीड़ित पक्ष को जमानत के फर्जी दस्तावेज भी दिखाये लेकिन इससे क्या होना था। जाहिर तौर पर शशि के परिजनों की जमानत नहीं हुई। जिसके बाद उसने धोखेबाज कुलदीप के खिलाफ सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई।


इधर जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हाल ही में फर्जी जमीन दस्तावेज तैयार करने के मामले में सकरी पुलिस ने पटवारी कुलदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आरोपी वर्तमान में जेल में है, जहां से पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर उससे पूछताछ करने की तैयारी में है।

More From Author

मुख्यमंत्री ने ग्राम दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए,भगवान जगन्नाथ मंदिर की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की, मुख्यमंत्री ने 24 लाख से अधिक की राशि से बनने वाले महतारी सदन भवन का भूमि पूजन किया

पावर कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव ने ली समीक्षा बैठक, जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद, शहर सहित जिले की विद्युत व्यवस्था तत्काल ही दुरूस्त करने के सख्त निर्देश

आंगनबाड़ी के डॉक्टर बच्चों ने की कलेक्टर की स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं का होगा सम्मान, कलेक्टर ने शहर के दो आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

आय अधिक संपत्ति मामले में गांजा तस्कर जीआरपी आरक्षको के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।