बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी संगठन महापर्व अंतर्गत पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ 2 सितम्बर 2024 को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अपनी प्राथमिक सदस्यता का नवीनीकरण कराकर किया गया, उसके बाद पूरे देश में पार्टी के करोड़ों सदस्य बने एवं 16 अक्टूबर 2024 को सक्रिय सदस्यता का शुभारंभ किया गया। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के बाद 16 नवम्बर से पार्टी की प्राथमिक इकाई का चुनाव किया जायेगा। इसके लिये राश्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर संगठन चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति के साथ-साथ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला स्तर पर चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई है एवं बिलासपुर जिला चुनाव प्रभारी श्री अनुराग सिंह देव द्वारा मंडल स्तर पर चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। आगामी प्राथमिक इकाईयों के चुनाव सम्पन्न कराने हेतु राश्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर कार्यशालाओं का आयोजन होने के बाद सभी जिलों में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतगर्त दिनांक 5 नवम्बर 2024 मंगलवार को जिला बिलासपुर के कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
दिनांक 5 नवम्बर 2024 मंगलवार को दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय बिलासपुर में बिलासपुर संभाग प्रभारी एवं बिलासपुर जिला चुनाव प्रभारी अनुराग सिंह देव जी के आतिथ्य में आयोजित कार्यशाला में तोखन साहू केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार व बिलासपुर सांसद, अरूण साव उप मुख्यमंत्री छ.ग. शासन, धरमलाल कौशिक विधायक बिल्हा, अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर, धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर, सुशांत शुक्ला विधायक बेलतरा, भूपेन्द्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सहित जिला चुनाव अधिकारी व टीम, जिला पदाधिकारी, जिला मोर्चा अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सांसद/विधायक, जिला पंचायत/जनपद पंचायत/नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष महामंत्री/मंडल प्रभारी, मंडल सक्रिय सदस्यता संयोजक व टीम, मंडल चुनाव अधिकारी व सहयोगी उपस्थित रहेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल ने संगठन महापर्व में दिनांक 5 नवम्बर 2024 मंगलवार को दोपहर 2 बजे भाजपा कार्यालय बिलासपुर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में अपेक्षित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि सभी लोग कार्यशाला में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें ताकि आगामी प्राथमिक इकाईयों के चुनाव में अपनी भूमिका का सफलता पूर्वक निर्वहन कर सके।