पुलिस को देखकर चोरी का मोटरसाइकिल छोड़कर भागे चोर

कोटा में रात्रि गश्त के दौरान वेलकम डिस्टलरी के पास टीम को दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर नजर आए , लेकिन दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे । संदेह होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो दोनों चोर तंग गलियों और अंधेरे रास्ते का फायदा उठाकर ग्राम खरगहना की ओर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके पर दो मोटरसाइकिल बिना चाबी का बरामद किया। पता चला कि यह मोटरसाइकिल रतनपुर निवासी अमित पटेल का पैशन प्रो और जरहा गांव निवासी ईश्वर पटेल का हीरो डीलक्स था। पुलिस ने दोनों ही वाहन मालिकों को थाने बुलाकर उनके हवाले वाहन कर दिया है। इधर पुलिस सीसीटीवी के सहारे मोटरसाइकिल चोरों को तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!