


पैरोल मिलते ही आजीवन कैद की सजा भुगत रहा हत्यारा फरार हो गया और 4 साल तक जेल नहीं गया। पैरोल पर रिहा हुआ कैदी समय अवधि बीत जाने के बाद भी जेल जाने की बजाय फरार हो गया। हत्या के अपराध में आजीवन कैद की सजा भुगत रहा ग्राम कनेरी चकरभाठा निवासी बूंद राम जांगड़े पैरोल लेकर घर आया था लेकिन पैरोंल की मियाद खत्म होने के बाद भी वह जेल लौटने की बजाय फरार हो गया। पिछले 4 सालों से वह फरार था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बून्द राम अपने गांव में देखा गया है। सूचना पाने के बाद चकरभाठा पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी बूंद राम के खिलाफ हाई कोर्ट से भी गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

