यूनुस मेमन
बिलासपुर शहर रामा वर्ल्ड की निवासी 4वर्षीय बच्ची सनाया फातिमा 40दिन की कठिन परिस्थितियों में हज यात्रा पूरा कर सकुशल वापस लौटी है।नागपुर एयरपोर्ट में एवम उनके निवास रामा वर्ल्ड में जोरदार स्वागत किया गया ।मुस्लिम धर्म में हज यात्रा को सबसे पवित्र माना जाता है जो की सऊदी अरब के मक्का में काबा शरीफ एवम मदीना ए मुनवर्रा का हज अरकान लगभग 40 दिनों में पूरा होता है,मुस्लिम धर्म मान्यता में इस पवित्र स्थान में हज अरकान पूरा करने का मौका नसीब वालो को मिलता है ,सऊदी अरब में इस साल हज पूरा करना बहुत कठिन हो गया था वहा 57डिग्री सेल्सियस तापमान में दिन बिताना बहुत कठिन परीक्षा रहा , ,।ऐसे परिस्थिति में बिलासपुर शहर रामा वर्ल्ड की निवासी 4 वर्षीय बालिका सनाया फातिमा अपनी मां मिनाज खान ,नाना सफी खान ,नानी सानिया खान के साथ हज यात्रा पर 31मई को गई थीं जो यात्रा 8जुलाई को नागपुर एयरपोर्ट में पूरे 40दिन में वापसी हुआ । हज यात्रा बहुत कठिन रहा जहा 5दिनों तक 57डिग्री की भीषण गर्मी में खुले टेंट में बिताना पड़ा ऐसी विषम परिस्थितियों में 4साल की बच्ची सनाया ने अपने हज के पूरे अरकान मुकम्मल किया ,सबसे कम उम्र में बिलासपुर शहर की 4 वर्षीय बालिका सनाया ने हज के अरकान पूरे किए । बिलासपुर शहर मे मुस्लिम वर्ग में खुशियों का माहौल है,