यूनुस मेमन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निजी सचिव तुलसी कौशिक,
राष्ट्रीय रजक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्राम निर्मलकर,
प्रभुनाथ बैडा प्रदेश उपअध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ,रमेश अग्रवाल ज़िला अध्यक्ष पत्थलगाँव जशपुर) एवं सुनील शर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष बीजेपी पाली रविवार को रतनपुर पहुंचे। सभी ने मां महामाया के दरबार पहुंचकर वहां देवी दर्शन कर पूजा अर्चना की। मंदिर से निकलने के दौरान उनकी निगाह ट्राई साइकिल पर सवार दिव्यांग पर पड़ी, जिन्हें बुलाकर उनकी परेशानियों को जाना और तत्काल उसके निराकरण के निर्देश दिए। रतनपुर में ही तुलसी कौशिक के रिश्तेदार कन्हैया निर्मलकर रहते हैं जिनके निवास पर सौजन्य भेंट और स्वल्पाहार के बाद सभी लौट गए।